23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची से बारीडीह बस्ती तक सड़क होगी चौड़ी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर को स्वच्छ शहर बनाना है. यहां के लोगों को शहर में विकास कार्य जल्द दिखेगा. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सड़कों का चौड़ीकरण, पार्क आदि बनाये जाएंगे़ साकची से बारीडीह और मर्सी अस्पताल से बारीडीह बस्ती (नदी किनारे तक) तक सड़क चौड़ी होगी, ताकि दुर्घटनाओं में […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर को स्वच्छ शहर बनाना है. यहां के लोगों को शहर में विकास कार्य जल्द दिखेगा. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सड़कों का चौड़ीकरण, पार्क आदि बनाये जाएंगे़ साकची से बारीडीह और मर्सी अस्पताल से बारीडीह बस्ती (नदी किनारे तक) तक सड़क चौड़ी होगी, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए़ होली के मौके पर शहर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एग्रिको स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे़ शुक्रवार को श्री दास ने टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. यहां की सुविधाओं की जानकारी ली़ श्री दास ने कहा कि ये चाहे सीएम हों या पीएम, पूर्वी जमशेदपुर की जनता का उन पर पहला अधिकार है़ उनका प्रयास झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है. इसके लिये सभी को विकास के मुद्दे पर एकजुट होकर चलने की जरूरत है़ इस मौके पर उन्होंने जमकर होली खेली और लोगों को इसकी शुभकामनाएं दी़ मौके पर पार्टी के वरीय नेता राजेश कुमार शुक्ल, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे़पर्व-त्योहार संस्कृति के स्तंभमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व त्यौहार संस्कृति के स्तंभ है़ं इसे और मजबूत बनाने की जरूरत है़ इसके लिये आपसी भाईचारा व सद्भाव कायम रखने की जरूरत है़ देर शाम रांची रवानामुख्यमंत्री होली के मौके पर गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे शहर पहुंचे थे़ यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के उपरांत शनिवार शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिये रवाना हो गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें