टेंपो में सवार थे कन्वाई चालकड्यूटी लेने के लिये जा रहे थे टेल्को कन्वाई यार्डसंवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित इनोवा कार ने टेंपो को टक्कर मार दी. घटना में टेंपो सवार व इनोवा चालक समेत सात लोग घायल हो गये. सभी को जर्मा एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाया गया. सभी घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. घटना बुधवार देर रात 12.30 बजे की है. घायल विक्टर ने बताया कि सभी कन्वाई चालक हैं तथा सिदगोड़ा और बारीडीह के रहने वाले हैं. वे लोग बुधवार रात ड्यूटी लेने के लिए टेंपो से टेल्को कन्वाई यार्ड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बारीडीह पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही इनोवा कार ने सीधी टक्कर मार दी. इसमें कार चालक भी घायल हो गया. चौक पर खड़ी सिदगोड़ा पुलिस घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची. सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजू ने बताया कि इनोवा को जब्त कर थाने लाया गया है. घायलों के नाम विक्टर, बलविंदर सिंह बंटी, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, बलबीर सिंह, विशाल सिंह, साहू सिंह.
BREAKING NEWS
Advertisement
इनोवा ने टेंपो को मारी टक्कर, सात घायल
टेंपो में सवार थे कन्वाई चालकड्यूटी लेने के लिये जा रहे थे टेल्को कन्वाई यार्डसंवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित इनोवा कार ने टेंपो को टक्कर मार दी. घटना में टेंपो सवार व इनोवा चालक समेत सात लोग घायल हो गये. सभी को जर्मा एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाया गया. सभी घायलों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement