उदघाटन के साथ ही पार्क दर्शकों के लिए खोल दिया गया. पांच मार्च (गुरुवार) तक इस भव्य लाइटिंग का आनंद शहरवासी ले सकेंगे. उदघाटन के मौके पर निदेशक सुबोध भार्गव, जैकब्स श्रवण, टाटा स्टील कोरस के सीइओ कार्ल कोहलर, ग्रुप एक्जिक्यूटिव काउंसिल डॉ एनएस राजन, ग्रुप एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
जुबिली पार्क: ऐसा लगा धरती पर स्वर्ग उतर आया है
जमशेदपुर: संस्थापक दिवस को लेकर जुबिली पार्क में की गयी विद्युत सज्जा का उद्घाटन सोमवार को टाटा सन्स के निदेशक इशात हुसैन ने किया. बटन दबाते ही पूरा जुबिली पार्क रोशनी में नहा गया, ऐसा प्रतीत हुआ जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है. चारों ओर एलक्ष्डी व मिनी बल्ब जगमगा रहे थे. उदघाटन के […]
जमशेदपुर: संस्थापक दिवस को लेकर जुबिली पार्क में की गयी विद्युत सज्जा का उद्घाटन सोमवार को टाटा सन्स के निदेशक इशात हुसैन ने किया. बटन दबाते ही पूरा जुबिली पार्क रोशनी में नहा गया, ऐसा प्रतीत हुआ जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है. चारों ओर एलक्ष्डी व मिनी बल्ब जगमगा रहे थे.
आकर्षक लाइटिंग से सजा पार्क
जुबिली पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था कमाल की थी. इस दौरान सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया. लाइटिंग देख बच्चे उत्साहित हो रहे थे. उनके पसंदीदा काटरून कैरेकटर डोरेमोन, सिनचिन, छोटा भीम जैसे कैरेक्टर प्रदर्शित किये गये हैं. जयंती सरोवर में खास तौर पर लाइटिंग की गयी है. उदघाटन होते ही लाइटिंग का आनंद उठाने लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. उदघाटन होते ही लोगों ने शोर मचाकर खुशी का इजहार किया. ज्यादातर लोग परिवार के साथ लाइटिंग देखने पहुंचे थे. जमशेदपुर में संस्थापक दिवस संभवत: देश का पहला आयोजन है, जो किसी औद्योगिक घराने से जुड़ा है. इसमें आम लोग भी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं.
बेल्डीह लेक पर नि:शुल्क लें लेजर शो का आनंद
इस बार संस्थापक दिवस में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनता से जुड़ाव की व्यवस्था की गयी है. इसी कड़ी में बेल्डीह लेक पर लेजर शो दिखाया जायेगा. शाम छह बजे के बाद बेल्डीह लेक पर लेजर शो लोग देख सकेंगे. यह बिल्कुल नि:शुल्क मुफ्त होगा. इसमें कहानियों से लेकर संस्थापक जेएन टाटा की गाथा सहित शहर के हर हिस्से को दिखाया जायेगा.
शहर के कई पार्क व भवन जगमगाये
जुस्को व टाटा वर्कर्स यूनियन
जुस्को श्रमिक यूनियन समेत कई प्रमुख कार्यालय
बिष्टुपुर गोलचक्कर पर जेएन टाटा की प्रतिमा
भुइयांडीह पार्क
नीलडीह पार्क
कदमा भाटिया पार्क
कागलनगर पार्क
गोलमुरी पार्क
बारीडीह पिकनिक सह जॉगर्स पार्क
जमशेदपुर आइ अस्पताल
बेल्डीह लेक
जयंती सरोवर
इनर सर्किल रोड सर्किट हाउस गोलचक्कर से लेकर जुबली पार्क गेट तक
रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गोलचक्कर से लेकर मोदी पार्क गोलचक्कर तक
गरमनाला रोड बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर से लेकर साकची जुबिली पार्क गेट तक
बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर क्षेत्र
कदमा-सोनारी लिंक रोड
साकची गोलचक्कर
बिष्टुपुर वोल्टास गोलचक्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement