जमशेदपुर: टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की याद में भारत सरकार द्वारा जारी किये गये चांदी के सिक्के सारे कर्मचारियों को दिया जा सकता है. इसकी संभावना तलाशने का आश्वासन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिया है.
श्री नरेंद्रन सोमवार को एमडी ऑनलाइन में कर्मचारियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान कोक प्लांट के करम अली खान ने एमडी से सवाल पूछा और इस यादगार को हर कर्मचारी को भेंट करने की गुजारिश की. इस पर एमडी ने आश्वासन दिया. श्री खान ने एमडी से केएमपीएम इंटर कॉलेज का अस्तित्व बचाने की अपील की. एमडी ने कहा कि वहां के बच्चों का भविष्य खराब होने नहीं दिया जायेगा. उपाध्यक्ष कॉरपोरेट सर्विसेज के साथ बातचीत कर रास्ता निकालने की कोशिश की जायेगी.
सेफ्टी को लेकर तत्काल एक्शन लेने का दिया निर्देश
करम अली खान ने कहा कि सेफ्टी को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. सेफ्टी ऑफिस के सामने ही ही गलत तरीके का बोर्ड लगाया गया है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. इस पर एमडी ने तत्काल कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा जेनरल शिफ्ट डयूटी के दौरान मेन गेट पर गाड़ियों की होने वाली चेकिंग को लेकर समस्या की ओर एमडी का ध्यान आकृष्ट कराया और एक ही गेट से दो और चार पहिया से लेकर साइकिल तक की इंट्री करने से दुर्घटना होने की आशंका जतायी. इस पर एमडी ने त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया. करम अली खान ने कहा कि कोक प्लांट मॉडल रिपेयर शॉप के सामने हमेशा बड़ी गाड़ियां आती है, जिससे आम लोगों को बचाने का उपाय खोजने की बात कहीं. इसके अलावा रेस्ट रूम में कर्मचारियों द्वारा अलाव जलाये जाने को लेकर भी दुर्घटना होने की आशंका जतायी, जिस पर एमडी ने सेफ्टी विभाग को ध्यान देने को कहा.
पारसी फ्लैट के सामने सड़क दुरुस्त की मांग
एक सवाल यह उठा कि साकची पारसी फ्लैट के पास बेतरतीब पार्किग हो गयी है. वहां से कोई इमरजेंसी के वक्त गाड़ी निकलने में भी दिक्कत होती है. इस पर एमडी ने इस मामले को जुस्को को देखने को कहा.