28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑप्शन से चुने जायेंगे 3 कमेटी मेंबर

जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी में अब तीन कमेटी मेंबर को-ऑप्शन सिस्टम से चुने जायेंगे. इसी सप्ताह में सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक की तिथि तय कर यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियमानुसार एक महिला समेत दो पुरुष मेंबर को-ऑप्ट होंगे. इसके बाद कार्यकारिणी कमेटी सदस्य की कुल संख्या 12 हो जायेगी. हालांकि नव निर्वाचित कार्यकारिणी […]

जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी में अब तीन कमेटी मेंबर को-ऑप्शन सिस्टम से चुने जायेंगे. इसी सप्ताह में सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक की तिथि तय कर यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियमानुसार एक महिला समेत दो पुरुष मेंबर को-ऑप्ट होंगे. इसके बाद कार्यकारिणी कमेटी सदस्य की कुल संख्या 12 हो जायेगी.

हालांकि नव निर्वाचित कार्यकारिणी में एक राय से को-ऑप्शन होने के बाद ही संस्थान के विकास का रास्ता खुलेगा. सोसाइटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव ने कहा कि पूरी टीम के साथ बैठक कर जल्द को-ऑप्शन किया जायेगा. वहीं महासचिव बड्ड राव ने कहा कि चालू सप्ताह में को-ऑप्शन के लिए तिथि तय की जायेगी.

नयी कमेटी ने राममंदिर में पूजा अर्चना की .सोसाइटी की नव निर्वाचित कमेटी ने सोमवार को आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर में पूजा की. मौके पर चुनाव प्रभारी जी संजीव राव, महासचिव बड्ड राव, मज्जी रवि, पीएलएस राव, गणोश राव, रामा राव, आरके मूर्ति, आइ श्रीनिवास, पीएन गोखले, बाबजी समेत अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व चुनाव के दिन सोसाइटी के अध्यक्ष ईश्वर राव, रविशंकर, एनवीआरमूर्ति, नागेश्वर राव, गुरुनाथ राव ने पूजा कर आशीर्वाद लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें