-पुरानी उलीडीह बस्ती में सरना पूजा स्थल का उद्घाटन-कलश लेकर शुद्धियात्रा में शामिल हुए उरावं समाज के लोग संवाददाता, जमशेदपुरधर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि हमें पूर्वजों की परंपरा और धरोहरों को सहेजते हुए उसे आगे बढ़ाना चाहिए. हमें अपनी पहचान पर गर्व करनी चाहिए. श्री दिग्गा ने रविवार को पुराना उलीडीह बस्ती में अदिद चाला सरना टोंका (सरना पूजा स्थल) के उदघाटन के अवसर पर उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा किदहेज रुपी दानव समाज को कमजोर कर रहा है. उसे पांव पसारने नहीं देना है. हम लक्ष्मी के रूप में लड़की देखने उनके घर जाते हैं. उसके बाद उसे मायके से ब्याह कर लाते हैं. उसे खरीद-बिक्री की वस्तु समझना भूल है. हम सबों का अपना कुल-वंश है, उसी में शादी-ब्याह की परंपरा का निर्वाह करना चाहिए. सरना पूजा स्थल के उदघाटन से पूर्व धर्मगुरु बंधन तिग्गा व उरांव समाज के लोगों ने सरना पूजा स्थल से मानगो नदी तक कलश लेकर शुद्धियात्रा निकाली. वहां से कांसा कलश में जल लेकर पुन: समाज की महिला व पुरुषों का जत्था सरना स्थल पहुंचा. धर्मगुरु ने पवित्र जल छिड़ककर पूजा स्थल शुद्धिकरण कर पूजा अर्चना की. इसके बाद समाज के पुजारियों ने पूजा की. ये थे मौजूदसरना पूजा स्थल में संचू किस्पोटा, बुधराम खालको, प्रभात कोया, लक्ष्मण मिंज, सोमा कोया, दुर्गा टोप्पो, गोपाल टोपनो, पांडु कुजूर, बुधवा टोपनो, संजय टोपनो, लक्ष्मी किस्पोटा, पालो किस्पोटा समेत बड़ी संख्या में उरांव समाज के लोग.
Advertisement
पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ायें : बंधन तिग्गा ( फोटो मनमोहन की 1 से तीन)
-पुरानी उलीडीह बस्ती में सरना पूजा स्थल का उद्घाटन-कलश लेकर शुद्धियात्रा में शामिल हुए उरावं समाज के लोग संवाददाता, जमशेदपुरधर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि हमें पूर्वजों की परंपरा और धरोहरों को सहेजते हुए उसे आगे बढ़ाना चाहिए. हमें अपनी पहचान पर गर्व करनी चाहिए. श्री दिग्गा ने रविवार को पुराना उलीडीह बस्ती में अदिद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement