आनंदमार्ग का दो दिवसीय सेमिनार संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराहरगोड़ा के गदड़ा स्थित आनंदमार्ग आश्रम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर सेमिनार के ट्रेनर आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने प्रगतिशील उपयोगी तत्व (प्रउत) के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा आज विश्व मानवता संकट में है एवं जीवन के मुख्य धारा से विमुख तथा विचलित है. आदर्श, नैतिकता, सद्चरित्रता, सहजता, प्रेम, दया, सहयोग एवं सहानुभूति जैसे मानवीय गुण मानव से दूर होते जा रहे हैं. मानवीय मूल्यों का इस प्रकार से ह्रास होने के पीछे कई कारणों में सबसे महत्वपूर्ण कारण सामाजिक आर्थिक व्यवस्था में विकृति एवं नितिविहिनता है. दूसरी ओर कुछ भोगवादी स्वार्थी लोगों ने प्रकृति प्रदत्त भौतिक संपदाओं एवं अर्थ को इकट्ठा करके उस पर मालिकाना कायम कर लिया है. इस कारण विश्व की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा अभावग्रस्तता के जिंदगी जीने को विवश हो गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति भौतिकता में ही इतना अधिक उलझ कर रह गया है कि स्वास्थ्य, मनोरंजन, परिवार-बच्चों, साधना व सामाजिक कार्य के लिए वह समय नहीं निकाल पाता है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील उपयोगी तत्व (प्रउत) आर्थिक संचालन का विकेंद्रीकरण चाहता है तभी समाज का कल्याण संभव है. सेमिनार के पश्चात लगभग 500 नारायणों को भोजन कराया गया. कार्यक्रम में आचार्य नवरूनानंद अवधूत, योगेश, अरुण, सुनील आनंद, बीएन कुमार, धर्मदेव, सीताराम, गौतम, जगदीश, जीतेंद्र सिंह, गोपाल, रामबली सिंह, सुनील सिंह, नीलकंठ, रूपा देवी, इंदु देवी, पारसनाथ प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
समाज कल्याण के लिए आर्थिर संचालन का विकेंद्रीकरण जरूरी : कल्याण मित्रानंद अवधूत (फोटो : 1 आनंदमार्ग-1, 2 व 3)
आनंदमार्ग का दो दिवसीय सेमिनार संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराहरगोड़ा के गदड़ा स्थित आनंदमार्ग आश्रम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर सेमिनार के ट्रेनर आचार्य कल्याण मित्रानंद अवधूत ने प्रगतिशील उपयोगी तत्व (प्रउत) के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा आज विश्व मानवता संकट में है एवं जीवन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement