30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करनडीह जाहेेरथान में दिशोम बाहा कल (27 फाइल फोटो)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित जाहेरथान में रविवार को जाहेरथान कमेटी की ओर से दिशोम बाहा का आयोजन किया जायेगा. रविवार सुबह नायके (पुजारी) को नृत्य करते हुए जाहेरथान तक पहंुचाया जायेगा, जिसके बाद पूजा अर्चना होगी. दोपहर को प्रसाद वितरण के बाद नृत्य शुरू होगा. शाम चार बजे नायके देवी-देवता के साथ करनडीह चौक वापस […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित जाहेरथान में रविवार को जाहेरथान कमेटी की ओर से दिशोम बाहा का आयोजन किया जायेगा. रविवार सुबह नायके (पुजारी) को नृत्य करते हुए जाहेरथान तक पहंुचाया जायेगा, जिसके बाद पूजा अर्चना होगी. दोपहर को प्रसाद वितरण के बाद नृत्य शुरू होगा. शाम चार बजे नायके देवी-देवता के साथ करनडीह चौक वापस आयेंगे. चौक पर नायके का पांव धोकर अभिनंदन और समापन होगा. कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए बैंक और करनडीह गैरज की ओर से खानपान की व्यवस्था की गयी है. समापन समारोह में अखिल भारतीय सरना धर्म समिति द्वारा शिक्षा, खेलकूद और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान मिस बाहा माइ सलेक्शन 2015 और आमंत्रित चिरुगोड़ा, भुडरुडीह, रसूनचोपा, गैंताडीह नृत्य दल रंगारंग नृत्य पेश करेंगे.इनका होगा सम्मानशिक्षा के क्षेत्र में पूनम हांसदा (आइआइटी में 525वां स्थान), दानगी सोरेन (सिनेट मेंबर कोल्हान यूनिवर्सिटी, संस्कृत में), प्रधान गार्गी (प्राइमरी शिक्षक से उपसमहर्ता) खेलकूद के क्षेत्र में फूलो बास्के (राज्य खेल समागम रांची में स्वर्ण पदक 200 मीटर में), दिनेश सोरेन (राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा में सेकेंड स्थान), देवानंद बास्के और सुंदर बेसरा (कराटे में ब्लैक बेल्ट), संस्कृतिक क्षेत्र में दुर्गा प्रसाद मुर्मू (लोक गीत एआइआर अर्टिस्ट कोलकाता).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें