Advertisement
पंचायत चुनाव: जिले में कुल 2748 वार्ड, 430 बढ़े
जमशेदपुर: अक्तूबर से दिसंबर के बीच होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले में 430 वार्ड बढ़ गये हैं. इसके पूर्व जिले में कुल वार्डो की संख्या 2318 थी, जो अब बढ़कर 2748 हो गयी है. 2011 की जनसंख्या के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) का […]
जमशेदपुर: अक्तूबर से दिसंबर के बीच होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले में 430 वार्ड बढ़ गये हैं. इसके पूर्व जिले में कुल वार्डो की संख्या 2318 थी, जो अब बढ़कर 2748 हो गयी है. 2011 की जनसंख्या के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) का पुनर्गठन किया गया है. दो फरवरी को वार्ड के लिए प्रारूप एक का प्रकाशन किया गया था. 500 आबादी पर एक वार्ड का निर्धारण किया गया है. वार्ड के निर्धारण का फाइनल सूची प्रकाशित कर दी गयी है. इसके अनुसार जिले में 430 वार्ड बढ़े हैं.
जिले में बढ़ेगी जिला परिषद की चार सीट
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्र का नये सिरे से निर्धारण के लिए पिछले प्रारूप एक का प्रकाशन किया गया था. 5 हजार की आबादी पर पंचायत समिति क्षेत्र और 50 हजार की आबादी पर जिला परिषद का क्षेत्र निर्धारण किया जा रहा है. पंचायत समिति एवं जिला परिषद के पुनर्गठन का फाइनल प्रकाशन 21 मार्च को किया जायेगा.
प्रारूप एक के प्रकाशन के आधार पर, जो आकलन किया गया है. उसके अनुसार जिले में जिला परिषद की चार सीटें बढ़ेंगी. पूर्व में जिला परिषद की 23 सीटें थीं, जो बढ़ कर 27 हो जायेगी. जमशेदपुर, घाटशिला, पोटका और बहरागोड़ा प्रखंड में जिला परिषद की एक-एक सीट बढ़ेगी. जिले में पंचायत समिति सदस्य की 44 सीटें बढ़ेंगी. पूर्व में जिले में पंचायत समिति सदस्य की 231 सीटें थीं, जो बढ़ कर 275 हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement