28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट से खुश नही है सेवानिवृत रेल अधिकारी

सेफ्टी पर ठोस कुछ नहीं (फोटो 26 कुमार आनंद 2)ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल बजट में कुछ खास नहीं रहा. सीसीटीवी, महिला सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी करने भर से कुछ नहीं होगा. आरपीएफ को पूर्ण रूप से रेल सुरक्षा की जिम्मेवारी देने से बेहतर होता. ट्रेनों में सुरक्षा आरपीएफ […]

सेफ्टी पर ठोस कुछ नहीं (फोटो 26 कुमार आनंद 2)ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल बजट में कुछ खास नहीं रहा. सीसीटीवी, महिला सुरक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी करने भर से कुछ नहीं होगा. आरपीएफ को पूर्ण रूप से रेल सुरक्षा की जिम्मेवारी देने से बेहतर होता. ट्रेनों में सुरक्षा आरपीएफ देता है, जबकि केस दर्ज करने का अधिकार जीआरपी के पास है. इन दोनों में समन्वय के बीच आम यात्री पिस जाता है.- उदय किशोर संदवर, सेवानिवृत्त, इंस्पेक्टर, टाटानगर लोको ट्रेनिंग सेंटर.नयी ट्रेन की घोषणा नहीं करना बेहतर (फोटो 26 कुमार आनंद3नयी ट्रेन नहीं चलाने की घोषणा अच्छी पहल है. समय पर ट्रेन चलाने की चुनौती को समझते हुए पूर्व घोषित कार्य को पूरा करना सकारात्मक पक्ष है. रेलकर्मी और सेवानिवृत्त रेलकर्मी, आश्रित के लिए कोई घोषणा नहीं की गयी. यह बजट का दुखद पहलू है. रेल और यात्री सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.- रमाकांत झा, सेवानिवृत्त ए ग्रेड लोको पायलट, टाटानगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें