फ्लैग- होली के कारण ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण लिया गया निर्णय संवाददाता, जमशेदपुर होली के मद्देनजर टे्रनों में भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने टाटा-छपरा, टाटा-यशवंतपुर व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी लगाने का निर्णय लिया है. टाटा-छपरा में शनिवार से और अन्य दो टे्रनों में शुक्रवार से अतिरिक्त बोगी लगेगी. इस बाबत दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरिच से आदेश जारी किया गया है. टाटानगर के रेल सूत्रों की माने तो दुर्ग-टाटा-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस व टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में अब तक कोच लगाने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि इन दोनों टे्रन में भी अतिरिक्त कोच लगाने और होली स्पेशल टे्रन चलाने की पूरी उम्मीद है. कब लगेगी अतिरिक्त बोगीटाटा-छपरा एक्स 28 फरवरी, एक मार्च, तीन मार्च, चार मार्चबिलासपुर-पटना एक्स27 और 28 फरवरीटाटा-यशवंतपुर एक्स27 फरवरी ——————————सफाई पर नुक्कड़ नाटक आज जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक कर यात्रियों को स्टेशन साफ रखने का संदेश दिया जायेगा.
Advertisement
टाटा-छपरा और यशवंतपुर में अतिरिक्त कोच
फ्लैग- होली के कारण ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण लिया गया निर्णय संवाददाता, जमशेदपुर होली के मद्देनजर टे्रनों में भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने टाटा-छपरा, टाटा-यशवंतपुर व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी लगाने का निर्णय लिया है. टाटा-छपरा में शनिवार से और अन्य दो टे्रनों में शुक्रवार से अतिरिक्त बोगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement