28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसआइबीएम में एमबीए के सातवें बैच को दी गयी विदाई

फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में गुरुवार को एमबीए के सातवें बैच (सत्र 2012-14) के छात्रों को विदाई दी गयी. साईं वंदना और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद कॉलेज के डायरेक्टर एके घोष ने कॉलेज परिवार की ओर से स्वागत भाषण दिया. मौके पर […]

फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में गुरुवार को एमबीए के सातवें बैच (सत्र 2012-14) के छात्रों को विदाई दी गयी. साईं वंदना और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद कॉलेज के डायरेक्टर एके घोष ने कॉलेज परिवार की ओर से स्वागत भाषण दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वीसी डॉ आरपीपी सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अगर आप छात्र जीवन का निर्वहन अच्छे तरीके से करेंगे तो नौकरी के पीछे आप नहीं बल्कि नौकरी आपके पीछे भागेगी. समय के महत्व को पहचानें वीसी ने कहा कि छात्र जीवन में समय का महत्व कई बार समझ में नहीं आता. कई बार स्मार्ट फोन और क्लास रूम में बातें करने के चक्कर में आप अपना क्वालिटी टाइम बरबाद कर देते हैं. इसका महत्व तब समझ में आता है जब आप 50-55 साल के हो जाते हैं. छात्रों को किया गया सम्मानित नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव एमएम सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज की मांग है, लेकिन इस शिक्षा के चक्कर में इनसान खुद को न बदलें. मूल्यों के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए. डिग्री के साथ-साथ संस्कार भी अहम हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरीय पत्रकार संजय सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ी है. इसमें खुद को अलग साबित करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. मौके पर अलग-अलग केटेगरी में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. संस्थान से विदा ले रहे छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इन्हें मिला पुरस्कार यूनिवर्सिटी टॉपर- अभिषेक उपाध्याय, दिलप्रीत कौर बेस्ट क्रिएटिव अवॉर्ड – हिमांशु शेखर बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड- नैमुल हक, ज्योत्सना मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें