-फोटो हैरी की 5 से 7जुगसलाई सह गोलमुरी प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेंद्र साकची में वर्कशॉपनिशुल्क दिया जायेगा पेंटावेलेंट टीका : जिला आरसीएच पदाधिकारीसंवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई सह गोलमुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साकची में गुरुवार को पेंटावेलेंट टीका पर वर्कशॉप हुई. इस दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने पेंटावेलेंट को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया है. उन्होंने बताया कि पेंटावेलेंट का टीका बच्चों को पांच घातक रोगों गलघोंटू, काली खासी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमोफिलस इंफ्लूएंजा टाइप बी से सुरक्षा प्रदान करता है. झारखंड में प्रत्येक वर्ष हिमोफिलस इंफ्लएंजा टाइप बी के कारण पांच वर्ष से कम उम्र के तकरीबन 16 सौ बच्चों की मृत्यु हो जाती है. अब इसमें काफी हद तक रोक लग सकेगी. डॉ प्रसाद ने बताया कि पेंटावेलेंट टीके का पहला डोज बच्चे को 6 सप्ताह पूरे करने के बाद, दूसरा डोज 10वें सप्ताह में और तीसरा डोज 14वें सप्ताह में दिया जाता है. पेंटावेलेंट टीका बच्चों को दी जाने वाली छह सूइयों की संख्या को घटा कर तीन पर ला देगा. यह महंगा टीका है, पहले यह प्राइवेट सेक्टर में ही उपलब्ध था. लेकिन अब यह टीका सरकार द्वारा नि:शुल्क दिया जायेगा. पेंटावेलेंट टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इसका कोई विपरित प्रभाव नहीं है. इस दौरान देवेंद्र श्रीवास्तव, संजीव रंजन व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
बच्चों को पांच रोगों से बचाता है पेंटावेलेंट टीका
-फोटो हैरी की 5 से 7जुगसलाई सह गोलमुरी प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेंद्र साकची में वर्कशॉपनिशुल्क दिया जायेगा पेंटावेलेंट टीका : जिला आरसीएच पदाधिकारीसंवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई सह गोलमुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साकची में गुरुवार को पेंटावेलेंट टीका पर वर्कशॉप हुई. इस दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने पेंटावेलेंट को राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement