21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला के 122 मुंशी व 400 सिपाही इधर से उधर

– जारी लिस्ट में टीओपी व ट्रैफिक के सिपाही भी शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुर थानों चल रहे मंुशीराज को समाप्त करने के लिए एसएसपी एवी होमकर ने गुरुवार को जिला के 122 मुंशियों (थाना लेखक) और 400 सिपाहियों स्थानांतरण का आदेश जारी किया. इसमें मुंशी समेत 40 तकनीकी रूप से सक्षम सिपाही व साधारण बल के […]

– जारी लिस्ट में टीओपी व ट्रैफिक के सिपाही भी शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुर थानों चल रहे मंुशीराज को समाप्त करने के लिए एसएसपी एवी होमकर ने गुरुवार को जिला के 122 मुंशियों (थाना लेखक) और 400 सिपाहियों स्थानांतरण का आदेश जारी किया. इसमें मुंशी समेत 40 तकनीकी रूप से सक्षम सिपाही व साधारण बल के रुप में कार्यरत 238 सिपाही शामिल हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानांतरण के बाद भी यदि किसी सिपाही के विरुद्ध शिकायत मिलती है, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित मुंशी को शहरी थाना क्षेत्र के पदस्थापित किया गया है, वहीं शहरी थाना के मुंशी को ग्रामीण थाना में भेजा गया है. स्थानांतरण में टीओपी और ट्रैफिक थाना के सिपाही भी शामिल हैं. मालूम हो कि 21 फरवरी की रात 10 बजे एसएसपी ने थानेदारों के साथ सीसीआर में बैठक की थी. बैठक में थानों में चल रहे मुंशीराज को समाप्त करने और अपने आचरण में सुधारने का निर्देश दिया था. स्थानांतरण में इसे दी गयी प्राथमिकता1. जिला में वर्ष 1992 तक नियुक्त (मैट्रिक) सिपाही को विभिन्न थाना में मुंशी के लिए पदस्थापित किया गया है.2. यातायात थाना में अवधि पूरी कर चुके एक तिहाई सिपाही का स्थानांतरण किया गया है. दो माह बाद फिर एक तिराई का स्थानांतरण के संकेत दिये हैं.3. पुलिस केंद्र के विभिन्न शाखाओं से आरक्षियों को हटा कर स्थानांतरण किया गया है 4. जिला में इंटर, स्नातक व तकनीकी रुप से सक्षम सिपाही को प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें