नयी दिल्ली. कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर मंथन के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अचानक छुट्टी पर चले जाना कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनकी पदोन्नति की भूमिका के तौर पर देखा जा रहा है.इस तरह के संकेत हैं कि राहुल को इस साल के आखिर में पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है. अभी यह तो स्पष्ट नहीं है कि राहुल को बड़ी जिम्मेदारी की घोषणा अप्रैल के पहले हफ्ते में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में होगी या नहीं, लेकिन पार्टी सूत्र इस साल अंतत: कांग्रेस उपाध्यक्ष के पार्टी के सबसे बड़े पद पर पहुंचने की संभावना को खारिज नहीं करते. कांग्रेस में सोनिया गांधी सबसे अधिक समय तक पार्टी अध्यक्ष रही हैं. उन्होंने 1998 में सीताराम केसरी से यह जिम्मेदारी ली थी और तब से अभी तक पार्टी की कमान संभाल रहीं हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस 1999 के आम चुनावों में भाजपा नीत राजग के आगे हार गयी थी लेकिन 2004 के चुनाव में वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन बनाकर सत्ता में आई. राहुल गांधी को जनवरी, 2013 में जयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में महासचिव से उपाध्यक्ष बनाया गया था. पिछले साल लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाकर उन्हें एक तरह से पार्टी का चेहरा बनाकर पेश किया गया था. राहुल के पार्टी उपाध्यक्ष बनने से पहले और बाद में पार्टी की पराजय के दौर के बावजूद उन्हें पार्टी के शीर्ष पद का स्वाभाविक दावेदार समझा जाता है क्योंकि वह कांग्रेस के प्रथम परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
इस साल राहुल बन सकते हैं अध्यक्ष
नयी दिल्ली. कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर मंथन के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अचानक छुट्टी पर चले जाना कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनकी पदोन्नति की भूमिका के तौर पर देखा जा रहा है.इस तरह के संकेत हैं कि राहुल को इस साल के आखिर में पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement