17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तसर खेती से तिमाही में कमा सकते हैं हजारों : पातर

– फोटो दूबे जी कीतीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्रेता विक्रेता मिलन सह प्रदर्शनी मेले का समापन संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर राम मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्रेता विक्रेता मिलन समारोह सह प्रदर्शनी मेले का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन वीमेंस कॉलेज की 40 छात्राओं ने तसर उत्पादन के बारे में […]

– फोटो दूबे जी कीतीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्रेता विक्रेता मिलन सह प्रदर्शनी मेले का समापन संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर राम मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय तसर वन्य सिल्क क्रेता विक्रेता मिलन समारोह सह प्रदर्शनी मेले का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन वीमेंस कॉलेज की 40 छात्राओं ने तसर उत्पादन के बारे में जानकारी ली. साथ ही स्टॉलों में जाकर बुनकरों द्वारा तैयार कपड़ों का अवलोकन भी किया. तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान करीब सात लाख का कारोबार किया गया. वहीं आठ सौ लोगों ने तसर उत्पादन के क्षेत्र में आने की उत्सुकता दिखायी. तसर उत्पादन से संबंधित कई आवश्यक जानकारियां हासिल कीं. मेले का आयोजन कच्चा माल बैंक (तसर डिपो) केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, चाईबासा द्वारा किया गया था. मेले में केंद्रीय रेशम बोर्ड कच्चा माल बैंक के सहायक सचिव (तकनीकी) गोपाल कृष्ण सामंत ने बताया कि तसर उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर करियर है. यदि कोई व्यक्ति अपने अन्य कामों करते हुए समय देता है तो तीन महीनों के अंदर 60 से 70 हजार रुपये कमा सकता है. तसर की खेती महीने की होती है. इच्छुक व्यक्ति खरसावां, चाईबासा, हाटगम्हरिया व रांची के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. विभाग की ओर से उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. प्रदर्शनी को सफल बनाने में डॉ राम किशोर समेत खरसावां, चाकुलिया, चाईबासा के रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने अहम योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें