– एसएसपी ने साकची थाना प्रभारी को तलब कर ली जानकारी – सिख प्रतिनिधिमंडल को श्री होमकर ने किया आश्वस्त- 23 फरवरी से लापता हैं सब्जी थोक विक्रेता जसबीर सिंह वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो गुरुद्वारा रोड निवासी सह सब्जी के थोक विक्रेता जसबीर सिंह उर्फ लवली के लापता होने के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. एसएसपी ने बुधवार को इस मामले में साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह को तलब किया तथा अबतक हुई जांच की जानकारी ली. इधर, बुधवार को सीजीपीसी के बैनर तले सिख समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी एवी होमकर से मिला. एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी. प्रतिनिधिमंडल में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सुरजीत सिंह, रंजीत सिंह, अजायब सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरविंदर सिंह हैप्पी समेत लापता व्यवसायी के परिवार के लोग मौजूद थे. मालूम हो कि 23 फरवरी को पूर्वाह्न 11.30 बजे के बाद से जसबीर सिंह स्कूटर सहित लापता हैं. उनका मोबाइल बंद है. काफी खोजबीन के बाद परिवार वालों ने साकची थाने में जसबीर सिंह के लापता होने की लिखित जानकारी दी है. पुलिस जांच के मुताबिक जसबीर सिंह 23 फरवरी को अंतिम बार 1.30 बजे बालीगुमा पेट्रोल पंप के पास देखे गये. पुलिस उनके कई मित्रों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
जल्द मामले का खुलासा करेंगे : एसएसपी (मनमोहन-6)
– एसएसपी ने साकची थाना प्रभारी को तलब कर ली जानकारी – सिख प्रतिनिधिमंडल को श्री होमकर ने किया आश्वस्त- 23 फरवरी से लापता हैं सब्जी थोक विक्रेता जसबीर सिंह वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो गुरुद्वारा रोड निवासी सह सब्जी के थोक विक्रेता जसबीर सिंह उर्फ लवली के लापता होने के तीन दिन बाद भी पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement