जी टीवी पर शाम 6.30 बजे से प्रसारित होता है सीरियल सीरियल में फिल्माये गये हैं जमशेदपुर के कई दृश्य लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर विजेल ब्वाय प्रोडक्शन के तहत दहेज के बदलते ट्रेंड पर आधारित सीरियल ‘सर्विसवाली बहू ‘ में बुधवार से जमशेदपुर के सीन भी दिखायी देंगे. जी टीवी पर शाम 6.30 बजे से प्रसारित होने वाले इस सीरियल के निर्माता राकेश पासवान अपने शहर से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस सीरियल को जमशेदपुर व चाईबासा के लोगों को डेडीकेट किया है. मोबाइल पर हुई खास बातचीत में श्री पासवान ने बताया कि चाईबासा में जन्म और पढ़ाई-लिखाई हुई है तथा उनके नाना-नानी का घर जमशेदपुर के बिरसानगर में है, जबकि सिदगोड़ा में उनकी बहन की शादी हुई है. इसलिए, दोनों शहरों समेत कोल्हान भर से ही उनका रिश्ता भावनात्मक है. उन्होंने बताया कि सीरियल में जमशेदपुर के कई दृश्य हैं, जो बुधवार से दर्शक देख पाएंगे. गया बिहार से था, लौटा झारखंड में बात जब बिहार व झारखंड की चलती है तो श्री पासवान थोड़ा भावुक हो जाते हैं. मूलरूप से गया (बिहार) के रहने वाले श्री पासवान का परिवार तीन पीढ़ी पहले चाईबासा आ गया था. वह कहते हैं कि काम के सिलसिले में वह जब मुंबई आये थे, तब चाईबासा बिहार का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन, जब वे कामयाब होकर चाईबासा लौटे तो उनका राज्य बदल चुका था. चाईबासा तब झारखंड का हिस्सा बन चुका था.
BREAKING NEWS
Advertisement
‘सर्विसवाली बहू ‘ में आज से दिखेगा जमशेदपुर
जी टीवी पर शाम 6.30 बजे से प्रसारित होता है सीरियल सीरियल में फिल्माये गये हैं जमशेदपुर के कई दृश्य लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर विजेल ब्वाय प्रोडक्शन के तहत दहेज के बदलते ट्रेंड पर आधारित सीरियल ‘सर्विसवाली बहू ‘ में बुधवार से जमशेदपुर के सीन भी दिखायी देंगे. जी टीवी पर शाम 6.30 बजे से प्रसारित होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement