33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आदेश पर 24 घंटे में शिक्षकों को मिला वेतन

संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री के आश्वासन के 24 घंटे के भीतर प्राथमिक शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया गया. मंगलवार को सरकार की ओर से वेतन मद में 30 करोड़ रुपये जारी किये गये, वहीं विभाग की ओर से रात नौ बजे तक 19 करोड़ रुपये शिक्षकों में वितरित कर दिये गये. ज्ञात हो कि […]

संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री के आश्वासन के 24 घंटे के भीतर प्राथमिक शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया गया. मंगलवार को सरकार की ओर से वेतन मद में 30 करोड़ रुपये जारी किये गये, वहीं विभाग की ओर से रात नौ बजे तक 19 करोड़ रुपये शिक्षकों में वितरित कर दिये गये. ज्ञात हो कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सोमवार की रात मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. उन्हें जानकारी दी कि जिले के कुछ प्राथमिक शिक्षकों को दो-चार महीने से वेतन नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने अपने ओएसडी (ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी) से मामले को देखने के लिए कहा. इसके बाद मंगलवार को शिक्षकों का बकाया वेतन जारी कर दिया गया. मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्य सलाहकार परिषद सदस्य सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह, जिला संगठन मंत्री सुनील यादव, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार, जिला कार्यालय सचिव संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार वर्मा, पोटका अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता समेत अन्य शामिल थे. ——-शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर 13-14 वर्षों से एक ही स्थान पर पढ़ा रहे शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग की. बताया गया कि कई शिक्षक 13-14 वर्षों से बहरागोड़ा, घाटशिला , डुमरिया, गुड़ाबांधा, पोटका समेत कई अन्य इलाके में पदस्थापित हैं. जबकि नियमानुसार उन्हें 10 साल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें