गर्मी शुरू हो चुकी है और लंबी-लंबी बाहों के कपड़ों की जगह अब हाफ स्लीव और विदाउट स्लीव अपेरेल्स मार्कर्ेट की हॉट डील बन चुके हैं. जहां तक बात है ट्रेंड की, तो इन दिनों गर्ल्स के बीच स्पार्किल नेट कुर्ती की काफी डिमांड है. दरअसल, दिखने में तो ये आम कुर्ती की तरह से ही हैं, पर डिजायन के लेवल पर ये काफी यूनिक हैं. जी हां नेट बेस पर बनी इस कुर्ती में स्पार्किल टच दिया गया है. इसके अंदरूनी भाग में अस्तर दिया गया है. स्पार्किल बबल्स की डिजायन इस ड्रेस को काफी अट्रैक्टिव लुक देती है, जबकि विदआउट स्लीव वाला डिजायन कम्फर्ट का एहसास दिलाता है. यह दूसरी कुर्तियों की अपेक्षा थोड़ी शॉर्ट होती है. जहां तक बात है स्पेशैलिटी की तो एक ओर आम कुर्तियों में नीचे के साइड्स में कट दिया जाता है पर इस कुर्ती में कोई भी कट नहीं दिया गया है, जिससे यह मिडी का लुक देती है. इस ड्रेस को अगर लेगिंग्स या फिर डेनिम पैंट के साथ पहना जाये तो ये काफी बेहतर लुक देती है. प्राइस : 650 रुपये से लेकर. खासियत : नेट बेस, स्पार्किल बबल डिजायन, अंदरूनी भाग में अस्तर, विदआउट स्लीव पैटर्न, शॉर्ट लेंथ.
BREAKING NEWS
Advertisement
फैशन एप्स – स्पार्किल नेट कुर्ती दे स्पेशल लुक
गर्मी शुरू हो चुकी है और लंबी-लंबी बाहों के कपड़ों की जगह अब हाफ स्लीव और विदाउट स्लीव अपेरेल्स मार्कर्ेट की हॉट डील बन चुके हैं. जहां तक बात है ट्रेंड की, तो इन दिनों गर्ल्स के बीच स्पार्किल नेट कुर्ती की काफी डिमांड है. दरअसल, दिखने में तो ये आम कुर्ती की तरह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement