जमशेदपुर: सुनीता द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी प्रेमी भुवनेश्वर समेत उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग पर सुनीता के परिजनों ने शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना में हंगामा किया. सूचना पाकर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा पहुंची तथा मृतका की मां कांता देवी समेत प्रदर्शन कर रहे लोगों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद सुनीता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बिष्टुपुर थाना में सुनीता के भाई शंभु कुमार के बयान पर सोनारी ओल्ड सीपी क्लब निवासी पति भुवनेश्वर कुमार साहू, चुन्नू कुमार साहू, शंकर लाल साहू तथा रंजनी बाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. प्रदर्शन करने वालों में परिजनों के साथ तृणमूल कांग्रेस की किरण सिंह, अनीता महानंद, कमला देवी, सबिता समेत कई
महिलाएं मौजूद थीं.
स्कूटी समेत दो लाख रुपये के जेवर भी ले गया भुवनेश्वर सुनीता की मां कांता देवी ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि सुनीता बिष्टुपुर की एक कपड़ा दुकान में काम करती थी. चार वर्ष पूर्व भुवनेश्वर साहू भी उसी दुकान में काम शुरू किया. दोनोंे के बीच दोस्ती हुई. तीन वर्ष पूर्व दोनों ने शीतला मंदिर में शादी कर ली लेकिन भुवनेश्वर के परिवार वालों ने सुनीता को स्वीकार नहीं किया. इसके बाद भुवनेश्वर सुनीता से मिलने मेरे घर पर आने-जाने लगा. उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. सुनीता के गर्भवती होने पर उसने गर्भपात करवा दिया. जब सुनीता ने भुवनेश्वर पर कोर्ट में शादी करने का दबाव बनाया, तो उसने घर आना-जाना कम कर दिया. अंत में सुनीता ने इसकी जानकारी महिला थाना को दी.
महिला थाना में भुवनेश्वर ने 20 जून को लिखित दिया कि वह सुनीता के साथ कोर्ट में शादी कर लेगा. 25 जून को भुवनेश्वर बिष्टुपुर स्थित सुनीता के घर पर रहने लगा. पांच दिनों तक घर रहने के बाद 30 जून को घर से नकद 20 हजार रुपये, सोने की दो चेन, दो अंगूठी, गले का सेट (कुल कीमत दो लाख) लेकर फरार हो गया. खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला. 17 जुलाई को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद कोर्ट में मिडिएशन सेंटर में मामले की सुनवाई हो रही थी. 17 अगस्त को कोर्ट में तारीख थी. भुवनेश्वर सुनीता को कोर्ट जाने पर परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहा था.