जमशेदपुर : परसुडीह थाना में कोर्ट के आदेश पर मकदमपुर जयप्रभानगर निवासी फूलो हेम्ब्रम के बयान पर जादूगोड़ा निवासी पति मंडल महली, कालीचरण महली तथा सुशीला महली के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक फूलो की शादी मंडल से 4 अप्रैल 12 को हुई थी. शादी के बाद बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा.———कदमा : दहेज के लिए महिला को प्रताडि़तजमशेदपुर : कदमा थाना में रामनगर बीएस पैलेश में रहने वाली संगीता दास के बयान पर पति सचिन दास, रामचंद्र दास, चंद्रकात दास, दिप्ती दास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आरोपी सभी मुबंई में त्रिवेणी अपार्टमेंट रिलायंस फे्रस खरगहर के रहने वाले हैं. कार खरीदने के लिए पांच लाख की मांग पर महिला को प्रताडि़त किया गया. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. ——–सोनरी में दहेज प्रताड़नाजमशेदपुर : सोनारी के एलआइसी कॉलोनी में रहने वाले कल्पना दत्ता को उसके पति जवाहरलाल दत्ता ने दहेज के लिए प्रताडि़त किया. सोनारी थाना में दर्ज कराये गये मामले में कहा गया है कि कल्पना की पैतृक संपति पर उसके पति की नजर है. संपति को पति के नाम नहीं करने पर मारपीट करता है.
Advertisement
परसुडीह में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज (पढ़ा हुआ नहीं है)
जमशेदपुर : परसुडीह थाना में कोर्ट के आदेश पर मकदमपुर जयप्रभानगर निवासी फूलो हेम्ब्रम के बयान पर जादूगोड़ा निवासी पति मंडल महली, कालीचरण महली तथा सुशीला महली के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक फूलो की शादी मंडल से 4 अप्रैल 12 को हुई थी. शादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement