नयी दिल्ली. टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ से छोटे पर्दे पर फेमस होने वाली टीवी क्वीन दृष्टि धामी आखिरकार शनिवार को नीरज खेमका के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गयी. लंबे समय तक चले रिलेशनशीप के बाद हुई इस शादी पर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर मस्ती भी की. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक 21 फरवरी को मुंबई के सन एन सैंड होटल में आयोजित इस समारोह में दृष्टि धामी नीरज खेमका को अपने पति के रु प में स्वीकार करते हुए अपने जीवन के नयी पारी की शुरुआत की. मैरु निश लाल रंग का दुल्हन का जोड़ा पहने दृष्टि मानों किसी चांद के टुकड़े के समान लग रही थी. साथ ही डायमंड पोल्की और मोतियों की ज्वेलरी उनकी सुंदरता पर चार चांद लगा रहे थे. इस अवसर पर टीवी इंडस्ट्री के तमाम छोटे-बड़े सितारे जैसे कि नकुल मेहता और सनाया इरानी जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने ना केवल माहौल को खुशनुमा बनाया, बल्कि इस शादी के साक्षी भी बनें. आपको बता दें कि शादी के तुरंत बाद ही एक रिसेप्शन पार्टी भी उसी जगह पर आयोजित की गयी. दृष्टि एक बार फिर मैरु न लहंगा साड़ी में खुले बालों और गुलाब के फूल के साथ मनमोहक लुक में नजर आयी.
Advertisement
शादी के बंधन में बंधी मधुबाला
नयी दिल्ली. टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ से छोटे पर्दे पर फेमस होने वाली टीवी क्वीन दृष्टि धामी आखिरकार शनिवार को नीरज खेमका के साथ सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध गयी. लंबे समय तक चले रिलेशनशीप के बाद हुई इस शादी पर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर मस्ती भी की. पिंकविला में छपी खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement