उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की बिष्टुपुर शाखा ने 20 लॉकर धारकों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी करते हुए 30 दिनों में हाजिर होने को कहा है. इस दौरान बैंक में हाजिर नहीं होने पर बैंक उनके लॉकर को तोड़कर उनका सामान जब्त कर लेगा. वहीं भविष्य में लॉकर धारक की ओर से दावा करने पर उनसे लॉकर तोड़ने का शुल्क, बैंक का बकाया, अन्य शुल्क वसूले जायेगा. बैंक प्रबंधन के अनुसार दो-तीन वर्षों से इन्होंने किराया भुगतान नहीं किया है. इन्हंे जारी हुआ नोटिससाकची स्ट्रेट माइल रोड की प्रभा सिन्हा, बिष्टुपुर रामदास भट्टा की भगत कौर, सीएच एरिया भुवनेश्वरी भवन के पीके वर्मा, केडी फ्लैट के चेतन ठाकुर, 6 सीएच एरिया के विनया कृष्णा, जुबिली रोड के डॉ सुरेंद्र बहादुर सिंह, खासमहल के प्रवीर कुमार गांगुली, सोनारी आदर्शनगर के राम किशोर सहाय, आशियाना गार्डन की प्रीतम प्यारी सागर,आदर्शनगर विशाल अपार्टमेंट के राजेंद्र प्रसाद, कागलनगर के रवि शंकर डे, बीरेंद्र नाथ डे, नार्थ ले आउट फ्लैट नंबर 106 के पल्लव शील राय, मानगो माधव बाग कॉलोनी के डॉ श्यामली दत्ता और डॉ अरुण कुमार दत्ता, कदमा इसीसी फ्लैट के जोगा सिंह-सुरेंद्र कौर, 81 फार्म एरिया के जसविंदर सिंह और गुरु चरण सिंह, मेन रोड 41 के तरुण कुमार मुखर्जी, आदित्पुर न्यू हाउसिंग कॉलोनी के सुनील कुमार सिंह, 45 की पूनम ललिता, धातकीडीह रजक क्वार्टर के अमलेंदु विश्वास, डिमना रोड ग्रीन अर्थ 701 के कैलाश कुमार चौधरी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसबीआइ ने 20 लॉकर धारकों को भेजा नोटिस (एसबीआइ का लोगो लगा दें)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की बिष्टुपुर शाखा ने 20 लॉकर धारकों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी करते हुए 30 दिनों में हाजिर होने को कहा है. इस दौरान बैंक में हाजिर नहीं होने पर बैंक उनके लॉकर को तोड़कर उनका सामान जब्त कर लेगा. वहीं भविष्य में लॉकर धारक की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement