19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्तिरों मंदिरों सोपाणो तोले, कोते काल होलो बलिदान…(ऋषि)

जमशेदपुर. मुक्तिरों मंदिरों सोपाणो तोले, कोते काल होलो बलिदान. लेखा आछे अश्रुजोले…गीत के साथ बंगाल क्लब एवं निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के सदस्यों ने भाषा शहीद दिवस पर शहीद हुए शहीदों को स्मरण किये. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बंगाल क्लब के प्रेक्षागृह में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन एवं बंगाल क्लब द्वारा संयुक्त रूप […]

जमशेदपुर. मुक्तिरों मंदिरों सोपाणो तोले, कोते काल होलो बलिदान. लेखा आछे अश्रुजोले…गीत के साथ बंगाल क्लब एवं निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के सदस्यों ने भाषा शहीद दिवस पर शहीद हुए शहीदों को स्मरण किये. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बंगाल क्लब के प्रेक्षागृह में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन एवं बंगाल क्लब द्वारा संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर भाषा एवं शहीदों के एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुक्तिरों मंदिरों…गीत के साथ हुई इस दौरान सभी सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. गीत की प्रस्तुति निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के सदस्य वंदना बनर्जी, चंदना भादुड़ी, मोनिका बोस, महाश्वेता हालदार व इंद्राणी मोइत्रा ने दी. स्वागत भाषण बंगाल क्लब के सदस्य निताई दास बनर्जी ने दिया व कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उत्सर्ग करते हुए विमल चक्रवर्ती, देवयानी दत्ता, रवीन बनर्जी, पूरबी घोष, पूरबी चटर्जी, दीपा बनर्जी, वसंत दा व शुक्ला राय चौधरी ने कविता पाठ किया. इसके बाद अदिति सेनगुप्ता ने एकल गीत आमी बांग्लाय गान गायी…एवं बुलबुल घोष एवं शर्मिष्ठा धर ने आबार आसिबो फिरे गीत गाकर भाषा में निहित प्रेम को सूरों के जरिये बयां की. बंगाल क्लब की टीम में देवव्रतो, विनय, इंद्रजीत, अरिजीत, देवाशीष, रजनीश, नारायण कुशारी ने मोदेर गोरबो मोदेर आशा…, गीत से देशभक्ति की भावना जगायी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में आशीष गुप्त एवं लोपामुद्रा सिंहदेव ने प्रबंध पाठ किया एवं अंत में निसार सरफ्फुदीन, दीजेंद्रनाथ सराकर ने स्वरचित कविता पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन झर्णा कर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन निखिल दत्ता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें