फोटो : 20 प्रिय-5 आदित्यपुर. सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमइ) को विभाग अपने कॉरपस फंड से बैंकों के माध्यम से एक करोड़ का ऋण बिना कोलैटरल सिक्यूरिटी के देगा. यह जानकारी आदित्यपुर में भारत सरकार के एमएसएमइ राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि देश के सकल उत्पादन का 45 प्रतिशत हिस्सा एमएसएमइ में होता है. मंगलयान में भी एमएसएमइ के 15 कंपोनेंट लगाये गये. उद्योगों को महंगी तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाये जा रहे हैं. विभाग उद्योगों के लिए कच्चा माल व बाजार दोनों उपलब्ध कराता है. पब्लिक सेक्टर में एमएसएमइ से 20 प्रतिशत खरीद के नियम का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. झारखंड के सीएम से भी मिलकर ऐसा कानून लाने के लिए कहा जायेगा. इससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.कौशल विकास के लिए होगा एमओयूप्रधानमंत्री के कौशल विकास योजना के तहत दिल्ली में बैंक, केवीआइसी, ग्रामीण उद्योग व रूरल डेवलपमेंट ऑफ सेल्फ इम्पाइमेंट इंस्टीच्यूट के साथ एमओयू होगा.नीतीश की जीत में भी हार हुईबिहार की राजनीति पर चरचा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हाल के प्रकरण में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत में भी हार हुई. वहां जबतक उनके साथ भाजपा रही, जनता में गुडविल बढ़ा, जिससे जनता ने प्रचंड बहुमत दिया. आने वाले चुनाव में शांति प्रिय जनता जंगलराज, कुशासन व आतंक नहीं स्वीकार करेगी और राज्य का भविष्य तय करेगी. यदि आज लोहिया जिंदा होते, तो नीतीश व लालू के कारनामे से शर्मसार होते. अपने काम से दोनों सामंतवाद के प्रतीक बन गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमएसएमइ को एक करोड़ तक लोन मिलेगा : गिरिराज
फोटो : 20 प्रिय-5 आदित्यपुर. सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमइ) को विभाग अपने कॉरपस फंड से बैंकों के माध्यम से एक करोड़ का ऋण बिना कोलैटरल सिक्यूरिटी के देगा. यह जानकारी आदित्यपुर में भारत सरकार के एमएसएमइ राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि देश के सकल उत्पादन का 45 प्रतिशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement