झामुमो ने एमजीएम अस्पताल की समस्या के विरोध में अधीक्षक को सौंपा ज्ञापनसमस्याओं का समाधान जल्द न होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो मोरचा आंदोलन करेगा. सौंपे गये ज्ञापन में अधीक्षक आरवाई चौधरी से अस्पताल में रिम्स व एम्स की तरह मरीजों को सुविधाएं देने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में गरीब मरीजों का सही तरीके से इलाज न होने के कारण उनकी मौत हो जाती है. कैथ लैब की अस्पताल में ज्यादा जरूरतझामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि कैथ लैब मेडिकल कॉलेज में बन रही, लेकिन उसकी अस्पताल में ज्यादा जरूरत है. इसके साथ ही अस्पताल में डायलिसिस व हार्ट की बीमारी का इलाज होने की मांग की गयी. इस पर अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि अस्पताल में डायलिसिस विभाग के लिए टेंडर हो चुका है. बहुत जल्द कार्य शुरू हो जायेगा. साथ ही हार्ट की बीमारी की भी जांच जल्द शुरू हो जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सुमन महतो, बाबर खान, राज लकड़ा, कालू गोराई, विनोद डे, अजय रजक, अरुण प्रसाद, रोड़ेया सोरेन, इंद्रपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
Advertisement
रिम्स व एम्स की तरह हो इलाज : झामुमो फोटो मनमोहन 3
झामुमो ने एमजीएम अस्पताल की समस्या के विरोध में अधीक्षक को सौंपा ज्ञापनसमस्याओं का समाधान जल्द न होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दीसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समस्याओं का समाधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement