12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम रमेश का आदिवासी प्रेम धोखा : मार्डी

जमशेदपुर: अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्र मार्डी ने बुधवार को बिष्टुपुर सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आदिवासियों को कृषि आधारित विकास मॉडल चाहिए. उद्योग, माइंस व कारखाने विकास का मापदंड नहीं हो सकते हैं. जयराम रमेश का सारंडा व आदिवासी प्रेम धोखा है. सारंडा डेवलपमेंट प्लान आदिवासी-मूलवासियों […]

जमशेदपुर: अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्र मार्डी ने बुधवार को बिष्टुपुर सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आदिवासियों को कृषि आधारित विकास मॉडल चाहिए. उद्योग, माइंस व कारखाने विकास का मापदंड नहीं हो सकते हैं. जयराम रमेश का सारंडा व आदिवासी प्रेम धोखा है.

सारंडा डेवलपमेंट प्लान आदिवासी-मूलवासियों के लिए फिर विस्थापन-पलायन को लायेगी. यह पूंजीपति व कारपोरेट घरानों का निजी विकास का मॉडल है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आदिवासी दिवस भव्य तरीके से मनाया जायेगा. समारोह में आदिवासी एकता-अखंडता की रक्षा व अन्याय के विरूद्ध जनांदोलन का संकल्प लेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों के अलावा पड़ोसी राज्य से भी लोग जुटेंगे. संवाददाता सम्मेलन में फागू सोरेन, कृष्णा हांसदा, मार्शल देवगम, सोमनाथ पाडेया, जयराम हांसदा, जेवियर कुजूर, मेनोस तिग्गा, बासुतोष सिंह, बिलचो, हिचिर होरो, दिलीप सोरेन आदि मौजूद.

इन वस्तुओं के लगेंगे स्टॉल
तीर-धनुष, मांदर-नगाड़ा, पेंडे लुगड़ी-काचा-धोती साड़ी, रानू, जड़ी बूटी, सूखा साग, टोकरी व चाला, लाद(पत्ता की पोटली में पक्का), कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले समान, लुमांग-साड़ी व धोती, जंगल में पाये जाने वाले फल, साग-सब्जी, नड़का हासा(देसी शैंपू), गुलगुला-मुढ़ी-घुघनी दुकान आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें