12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के अभाव में छात्राओं को हो रही परेशानी

– डीइओ ने किया पटमदा का दौरा, कस्तूरबा गांधी में शौचालय का बुरा हालसंवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पटमदा समेत कई इलाके का दौरा किया. उन्होंने बांगुड़दा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में देखा कि यहां 293 छात्राएं हैं, जबकि उक्त आवासीय विद्यालय का निर्माण सिर्फ 100 छात्राओं के लिए […]

– डीइओ ने किया पटमदा का दौरा, कस्तूरबा गांधी में शौचालय का बुरा हालसंवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पटमदा समेत कई इलाके का दौरा किया. उन्होंने बांगुड़दा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में देखा कि यहां 293 छात्राएं हैं, जबकि उक्त आवासीय विद्यालय का निर्माण सिर्फ 100 छात्राओं के लिए किया गया था. छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन आधारभूत संरचना में बदलाव नहीं किया गया. छात्राओं को सबसे ज्यादा तकलीफ शौचालय की होती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शौचालय निर्माण की मांग उपायुक्त से की जायेगी. इसके साथ ही औद्योगिक घरानों से भी शौचालय बनाने की मांग की जायेगी. पहले काटा नाम, फिर कहा गलती से कटा डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने पटमदा बीआरसी का भी दौरा किया. इस दौरान वहां पाया गया कि उक्त बीआरसी में कार्यरत अर्चना श्रीवास्तव बीआरसी से गायब थी, लेकिन रजिस्टर में उनका अटेंडेंस बना हुआ था. इसके बाद डीइओ ने उनके अटेंडेस को काट दिया. इसकी भनक कनीय अधिकारियों को लगी. इसके बाद मामले की लीपापोती करने की कोशिश की गयी. इसके बाद बीइइओ समेत अन्य अधिकारियों ने बताया कि उक्त बीआरसी सदस्य किसी काम से बाहर गयी हुई थी. इसे लेकर डीइओ ने कहा कि उन्होंने पाया कि उक्त सदस्य उपस्थित नहीं थी, लेकिन अटेंडेंस बना हुआ था. इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें