जमशेदपुरः एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद डीएवी पटेल नगर में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पिछले तीन दिनों से चल रहा अनशन रविवार को देर रात खत्म हो गया.
इसके लिए एसडीओ सुबोध कुमार ने स्कूल प्रबंधन और अनशन कर रहे अभिभावकों की बैठक बुलायी. इसमें अभिभावकों की ओर से डॉ उमेश कुमार तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से हरेराम सिंह उपस्थित थे. एसडीओ ने अभिभावकों के साथ ही स्कूल प्रबंधन का पक्ष बारी-बारी से सुना. करीब दो घंटे की वार्ता के बाद तय किया गया कि अभिभावकों से स्मार्ट क्लासेस के नाम पर जो सालाना 1200 रुपये लिये जाते हैं, यह राशि अब नहीं ली जायेगी. इसके अलावा स्कूल के कई अभिभावकों द्वारा अब तक फीस की राशि नहीं जमा करायी जा सकी है ऐसे अभिभावकों से लेट फाइन भी नहीं वसूली जायेगी. फीस और एनुअल फीस में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की गयी है. हालांकि अभिभावकों की यही मुख्य मांगें थी.
एनुअल और मंथली फीस में कमी नहीं
बैठक में हरेराम सिंह ने कहा कि शिक्षकों का वेतन बढ़ा दिया गया है. अब एनुअल और मंथली फीस में कमी लायी गयी तो स्कूल चलाने में काफी दिक्कत होगी. इस वजह से उक्त मद में फीस में कोई कमी नहीं की गयी है.
अभिभावक स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे
अभिभावकों की बातों को सुनने के लिए अब प्रत्येक सोमवार को अभिभावक स्कूल प्रबंधन से जुड़े सदस्यों से सीधे मिल कर अपनी बातों को रख सकेंगे. बैठक में तय हुआ कि आंदोलन के दौरान जिला प्रशासन ने जिस किसी भी अभिभावक पर मामला दर्ज किया है उन अभिभावकों पर कार्रवाई करने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जायेगा. बैठक खत्म होने के बाद रात करीब दस बजे सभी आंदोलनकारियों को जूस पिला कर अनशन को खत्म किया गया.