Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: आपत्तियों की आयी बाढ़, संख्या 400 के पार
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर आपत्ति एवं दावा जमा करने का मंगलवार अंतिम दिन था. पहले दिन सिर्फ 54 आपत्तियां दर्ज हुई थीं, लेकिन मंगलवार को यह संख्या 400 के पार चली गयी. यूनियन के सारे गुट के लोगों ने आपत्तियां दर्ज करायीं. एकल मतदान को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति. एकल मतदान […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर आपत्ति एवं दावा जमा करने का मंगलवार अंतिम दिन था. पहले दिन सिर्फ 54 आपत्तियां दर्ज हुई थीं, लेकिन मंगलवार को यह संख्या 400 के पार चली गयी. यूनियन के सारे गुट के लोगों ने आपत्तियां दर्ज करायीं.
एकल मतदान को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति. एकल मतदान को लेकर सभी गुटों ने सर्वाधिक आपत्तियां दर्ज करायी. सभी ने पर्सनल नंबर के आधार पर मतदान कराने का विरोध किया. इतनी आपत्तियों के आने से जिला प्रशासन भी सोचने पर मजबूर हो गया है.
19 को अंतिम प्रकाशन होगा : एडीसी सुनील कुमार ने बताया कि अब तक 400 दावे व आपत्ति आये हैं. चुनाव को लेकर गठित कमेटी मंथन कर दावे का निपटारा करेगी. 19 को अंतिम प्रकाशन होगा.
पीएन सिंह को चुनाव से बाहर रखा जाये
‘‘ पूर्व अध्यक्ष जो चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं, न ही वे टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष हैं और न ही टाटा स्टील के कर्मचारी हैं. अपर उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध है कि ऐसे बाहरी व्यक्ति जो टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में यदि कोई सलाह या हस्तक्षेप करते हैं तो उनको तत्काल रोका जाये ताकि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव हो सके.
– शैलेश कुमार सिंह पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट,
कोर्ट जाने की बात गलत : डिंडा
‘‘ कोर्ट जाने वाली बात ठीक नहीं है. फैसला आने दीजिये. उम्मीद है कि फैसला ठीक आयेगा. अभी कहना जल्दीबाजी होगी.
– बीके डिंडा, महामंत्री
कुछ मुख्य आपत्तियां
कोक प्लांट -1 मैकेनिकल मेंटेनेंस के 163 कर्मचारी हैं. सभी कोक प्लांट -1 मैकेनिकल मेंटेनेंस में विभिन्न शिफ्ट में कार्य करते हैं. कार्य की प्रकृति एवं एवं कार्यस्थल समान हैं. पर्सनल नंबर के अनुसार 163 कर्मचारियों को दो अलग – अलग चुनाव क्षेत्रों में बांट दिया गया है. इससे भविष्य में मजदूरों का काम प्रभावित हो सकता है.
कोल एवं कोक 5 ,6 , 7 तथा कोल एवं कोक प्लांट 3 ऑपरेशन के कर्मचारी हैं, जो विभिन्न शिफ्ट में काम करते हैं. पर्सनल नंबर के अनुसार सभी 116 कर्मचारियों को दो अलग – अलग चुनाव क्षेत्रों के होने से कामकाज पर असर पड़ेगा.
पर्सनल नंबर के आधार पर चुनाव कतई नहीं कराया जाये, बल्कि एक से ज्यादा वोट देने का अधिकार दिया जाये.
बगैर काम के प्रकृति की समानता देखे हुए ही कई विभागों का समायोजन कर दिया गया है, जिससे कई विभागों में काम करना मुश्किल हो गया है
गुटों में बंट कर आये, खुल कर एक-दूसरे से मिले
उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां सारे लोग अलग-अलग गुटों में बंट कर आये थे, लेकिन यहां आकर एक दूसरे से खुलकर मिले और चुनावी गतिरोध को दूर करने पर बल दिया. कर्मचारियों के पर्सनल नंबर पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई.
डीके तिवारी बनाये गये नोडल पदाधिकारी
एसओआर अनिल कुमार राय के पिता के देहांत होने के बाद छुट्टी में चले जाने से जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. अनिल कुमार राय को नामांकन पत्र तैयार करने की जिम्मेवारी पूर्व में सौंपी गयी थी.
आचार संहिता के कारण कर्मचारी का तबादला रोका
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर दो पूर्व कमेटी मेंबर एके प्रधान और एसएन मिश्र की आपत्ति पर एक कर्मचारी एसपी मनी का तबादला रोक दिया गया है. मंगलवार को उपरोक्त कर्मचारी एसपी मनी पहुंचे और तबादला होने देने की मांग की. एडीसी से मुलाकात भी उन्होंने की. एडीसी ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया.
सभी गुट ने हर विभाग को लेकर आपत्ति दर्ज करायी
सभी गुटों ने हर विभाग को लेकर आपत्ति दर्ज करा दी है. हर विभाग में जिस तरह से सीट बनाया गया है, उसको लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति है. इसको लेकर लोग एडीसी से बारी-बारी से मिले. सरकारी कर्मचारियों ने आपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल की. उनको एलॉटमेंट नंबर भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement