ट्रेन में महिला यात्री ने दिखाया साहस, चोर से भिड़ी, घायल (फाइल फोेटो कुमार आनंद)टाटा एलेप्पी से पांच लाख के गहने लेकर चोर फरारकहां हुई घटनाबामरा स्टेशन के समीपकब की है घटनाशनिवार कीकौन है पीडि़ताडी लताकहां रहती है बिष्टुपुर राममंदिर के क्वार्टर मेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा एलेप्पी एक्सप्रेस से टाटानगर से विशाखापत्तनम जा रही महिला (52 साल) का गहने भरा बैग बामरा स्टेशन (टिटलागढ़ और नारल्ला रोड स्टेशन के बीच) के समीप चोरों ने उड़ा लिया. घटना शनिवार की है. चोर ने चलती ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास किया. मगर पीडि़त महिला यात्री डी लता (पति डी बासु) ने उसे दबोच लिया. हालांकि चोर चाकू दिखा कर व धक्का देकर भाग गया. धक्का देने से महिला चलती ट्रेन से गिर गयी. जिससे उसके सिर, पैर और कमर में काफी चोट आयी और वह बेसुध हो गयी. अन्य यात्रियों ने ट्रेन रोकी. फिर दूसरी ट्रेन से परिजन उसे टिटलागढ़ ले गये. जहां प्राथमिक इलाज कराया गया. पीडि़त महिला के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए परिजन विशाखापत्तनम ले गये. अब उनकी स्थिति ठीक बतायी जाती है. बताया जाता है कि बैग में करीब पांच लाख रुपये के गहने थे. डी बासु रिटायर टिस्कोकर्मी हैं.
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला के लिए रेल की खबर
ट्रेन में महिला यात्री ने दिखाया साहस, चोर से भिड़ी, घायल (फाइल फोेटो कुमार आनंद)टाटा एलेप्पी से पांच लाख के गहने लेकर चोर फरारकहां हुई घटनाबामरा स्टेशन के समीपकब की है घटनाशनिवार कीकौन है पीडि़ताडी लताकहां रहती है बिष्टुपुर राममंदिर के क्वार्टर मेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा एलेप्पी एक्सप्रेस से टाटानगर से विशाखापत्तनम जा रही महिला (52 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement