29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने तोड़ी हड़ताल, आज से क्लास (फोटो : उमा.)

सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेजपिछले सितंबर से हड़ताल पर थे शिक्षकअभाविप की पहल व सीएम के आश्वासन पर छात्रहित में लिया क्लास लेने का निर्णयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीब साढ़े पांच महीने के बाद साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में बुधवार से कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी. कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन ने छात्रहित में हड़ताल तोड़ने की घोषणा […]

सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेजपिछले सितंबर से हड़ताल पर थे शिक्षकअभाविप की पहल व सीएम के आश्वासन पर छात्रहित में लिया क्लास लेने का निर्णयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीब साढ़े पांच महीने के बाद साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में बुधवार से कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी. कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन ने छात्रहित में हड़ताल तोड़ने की घोषणा की है. कॉलेज के 13 शिक्षक पिछले सितंबर माह से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर थे. मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कॉलेज के शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें शिक्षकों ने नियमित कक्षाएं लेने पर सहमति जतायी. बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में परिषद के प्रभात शंकर तिवारी, सोनू ठाकुर, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ एनडी गुप्ता व अन्य उक्त जानकारी दी. डॉ एनडी गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों नगर के दौरे पर आये मुख्यमंत्री रघुवर दास से एसोसिएशन व परिषद के लोग संयुक्त रूप से मिले थे. मुख्यमंत्री ने कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के गठन की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया है. वहीं परिषद के नेताओं ने बताया कि कॉलेज व शिक्षकों की मांग को लेकर आगामी दिनों मे वे फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. बैठक में परिषद के राहुल कुमार, संजय रूपांसु, सुजीत वर्मा, अनूप, प्रमोद व अन्य तथा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की ओर से डॉ नितेश, डॉ अनिल सिंह व अन्य शामिल हुए. इस दौरान कॉलेज के छात्र भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें