Advertisement
तीन लाख घरों में बनेगा शौचालय
तेली (साहू) समाज के 41 वें राजिम महोत्सव में बोले सीएम जमशेदपुर : राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विधायक निधि के 50 लाख रुपये से शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार नियमों में संशोधन करेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में तेली […]
तेली (साहू) समाज के 41 वें राजिम महोत्सव में बोले सीएम
जमशेदपुर : राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विधायक निधि के 50 लाख रुपये से शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार नियमों में संशोधन करेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में तेली (साहू) समाज के 41 वें राजिम महोत्सव में कही.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक राज्य में तीन लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. शौचालय निर्माण के लिए गरीबों को सरकार 12 हजार रुपया दे रही है. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र स्वच्छ रहने से हम निरोग रहेंगे.
समाज और व्यक्ति एक दूसरे के पूरक : सीएम ने कहा कि समाज और व्यक्ति एक दूसरे के पूरक हैं. व्यक्ति से ही समाज का निर्माण होता है. समाज का निर्माण समस्या, बुराइयों को दूर करने के लिए किया जाता है. शिक्षक, पुलिस, व्यापारी का अलग-अलग संगठन है. संगठन में शक्ति है. एक व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है. इस पूर्व सभी अतिथियों ने भक्तिन माता राजिम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को तिलक लगाकर, पगड़ी और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement