जमशेदपुर : एसएसपी एवी होमकर ने सिदगोड़ा थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता को लाइन क्लोज किया है. उनकी जगह राजू को सिदगोड़ा का नया थानेदार बनाया गया है. राजू पूर्व में कदमा और परसुडीह के थानेदार रह चुके हैं. एसएसपी ने कहा कि शंभु प्रसाद गुप्ता को प्रशासनिक कारणों से लाइन क्लोज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिदगोड़ा थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता को सीएम के आदेश पर एसएसपी ने लाइन क्लोज किया है. सीएम आवास के बाहर कपाली के एक पीड़ित परिवार को यह कहकर मजाक उड़ाने, कि जाइये एसपी से मिलिये आपका काम हो जायेगा. इस बात को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने कार्रवाई का निर्देश एसएसपी को दिया था. बताया जाता है कि उक्त परिवार सीएम से मिलकर बाहर निकला था, तभी थानेदार ने उन्हें उक्त बात कही थी. पूर्व में भी यह परिवार सीएम से मिला था.