Advertisement
ऑटो पलटी, सात विद्यार्थी घायल
जमशेदपुर: शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही टेंपो कदमा लिंक रोड में पलट गयी. घटना के कारण टेंपो में सवार 15 बच्चों में से सात विद्यार्थी घायल हो गये. वहीं टेंपो चालक बसंत प्रसाद और बाइक सवार शंकर दुबे के हाथ में चोट लगी है. घायल बच्चों को टीएमएच में प्राथमिक उपचार […]
जमशेदपुर: शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही टेंपो कदमा लिंक रोड में पलट गयी. घटना के कारण टेंपो में सवार 15 बच्चों में से सात विद्यार्थी घायल हो गये. वहीं टेंपो चालक बसंत प्रसाद और बाइक सवार शंकर दुबे के हाथ में चोट लगी है.
घायल बच्चों को टीएमएच में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. सभी बच्चे बिष्टुपुर संत मेरीज स्कूल के विद्यार्थी हैं. घायलों में गौरव तिग्गा, लीजा कुजूर, अमीषा, अलीश कुजूर, रेजल तिग्गा, बसानत और सृष्टि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार एक छात्र को गंभीर चोट लगी है. उसका इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. टेंपो चालक बसंत ने पुलिस को बताया है कि वह सोनारी कुम्हारपाड़ा में रहता है. शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे वह बच्चों को लेकर लिंक रोड से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक सवार सामने आ गया. बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलट गयी.
घटना की सूचना पाकर कदमा पुलिस पहुंच गयी. पुलिस घायलों को पहले अस्पताल ले गयी. उसके बाद क्षतिग्रस्त टेंपो व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. थाना में देर शाम दोनों के बीच समझौता के बाद जब्त वाहन को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement