30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सुविधा : बिजली कनेक्शन के लिए ऑन लाइन आवेदन जल्द

अब तक मैन्युअल सिस्टम से दिये जाते हैं बिजली के लिए आवेदन.आरएपीडीआरपी के तहत प्रथम चरण में ऑन लाइन बिल भुगतान आरंभवरीय संवाददाता जमशेदपुरबिजली कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब संबंधित कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही ऑन लाइन आवेदन जमा लिये जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेक इन […]

अब तक मैन्युअल सिस्टम से दिये जाते हैं बिजली के लिए आवेदन.आरएपीडीआरपी के तहत प्रथम चरण में ऑन लाइन बिल भुगतान आरंभवरीय संवाददाता जमशेदपुरबिजली कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब संबंधित कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जल्द ही ऑन लाइन आवेदन जमा लिये जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेक इन इंडिया की नयी सोच को लेकर जेएसइबी ने शुक्रवार को रांची में एक बैठक आयोजित की . इसमें जेएसइबी के सीएमडी, एमडी, जीएम व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा सचिव सह सीएमडी एसकेजी राहाटे ने की. ज्ञात हो कि जेएसइबी ने आरएपीडीआरपी के तहत प्रथम चरण में ऑन लाइन बिल भुगतान चालू किया है. इसका बेहतर रिस्पॉंस मिला है. गौरतलब हो कि अबतक बिजली कनेक्शन का आवेदन उपभोक्ताओं को मैन्युअल रूप से कार्यालय में जमा करना पड़ता है. बकायेदारों का बॉडी वारंट जारी करने व धरपकड़ का आदेशजमशेदपुर : श्री राहाटे ने बिजली बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. मालूम हो कि जमशेदपुर सर्किल में विभिन्न कंपनियों (एचटी) समेत तीन हजार बकायेदारों पर 400 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. जिसमें दो दिनों के अंदर फौरी कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बकायेदारों का बॉडी वारंट जारी करें. साथ ही धरपकड़ जारी रखें. तीन एजेंसी बहालजेएसइबी ने ऑन लाइन विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन लेने और स्वीकृति देने के लिए बतौर नोडल एजेंसी एचसीएल, विप्रो और एयरटेल को चुना है.जो बैठक में मौजूद थे सीएमडी, एमडी राहुल पुरवार, जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक एपी सिंह, अन्य विद्युत महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें