27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसआइबीएम : स्टूडेंट्स ने जाना ग्राउंड मैनेजमेंट

फोटो एनएसआइबीएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के बाद एनएसआइबीएम ने भी कोर्स पैटर्न में बदलाव किया है. अब मैनेजमेंट के फंडे को किताबों तक सीमित नहीं रखा जायेगा बल्कि उसे ग्राउंड लेवल पर ले जाने की तैयारी की गयी है. इसके लिए तय किया गया है कि अब स्टूडेंट्स दो दिनों […]

फोटो एनएसआइबीएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के बाद एनएसआइबीएम ने भी कोर्स पैटर्न में बदलाव किया है. अब मैनेजमेंट के फंडे को किताबों तक सीमित नहीं रखा जायेगा बल्कि उसे ग्राउंड लेवल पर ले जाने की तैयारी की गयी है. इसके लिए तय किया गया है कि अब स्टूडेंट्स दो दिनों तक संस्थान से बाहर किसी गांव में रहेंगे. वहां की हर स्थिति को कलमबंद करेंगे. तुमुंग गांव गये स्टूडेंट्स छात्र गांवों की रहन-सहन और संस्कृति को प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश भी करेंगे. इसी कड़ी में संस्थान के 70 स्टूडेंट्स के एक बैच को हाता के पास तुमुंग गांव ले जाया गया. एडवेंचर इंडिया के डायरेक्टर उदय प्रकाश के नेतृत्व में स्टूडेंट्स को तुमुंग से जाया गया. वहां उन्होंने स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट गेम, माउंटेन क्लाइंबिंग, ऑस्टेकल, फील्ड कुकिंग, रैंपलिंग, केविंग समेत कई रोचक एडवेंचर करवाया. इस दौरान गांव के लोगों से भावी मैनेजरों से बात भी की. अंत में सभी ने अपने-अपने अनुभव बांटे. उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया. —–वर्जन इसे अब कोर्स में शामिल कर लिया गया है. एमबीए के हर स्टूडेंट को इसे करना होगा. जून में संस्थान के एक बैच के स्टूडेंट्स को दलमाऔर हिमालय की ट्रैकिंग पर भी ले जाया जायेगा. इससे स्टूडेंट्स में साहस के साथ ही कई गुणों का विकास होगा. -नागेंद्र सिंह, डीन, एनएसआइबीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें