संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू लौह-अयस्क खदान तथा मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान में एसीटीटी पद पर नियुक्ति के लिए दिनांक 15 फरवरी को राउरकेला में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कोलकाता स्थित आरएमडी सेल मुख्यालय से इस आशय का पत्र शुक्रवार की रात जारी किया गया. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) की ओर से जारी पत्र में परीक्षा की नयी तिथि की सूचना शीघ्र दिये जाने की बात कही गयी है. ज्ञात हो कि परीक्षा स्थगित होने से पश्चिम सिंहभूम समेत अन्य जिलों के हजारों बेरोजगारों में निराशा छा गयी है. सेल ने एसीसीटी पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन राउरकेला में किया था. परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न प्रदेशों में पढ़ाई कर रहे व अन्य कार्यों से गये बेरोजगार राउरकेला पहुंच चुके थे. परीक्षा में जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने राउरकेला के लिए वाहनों की बुकिंग भी करा रखी है. परीक्षा के राउरकेला में आयोजन करने का कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों व स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे.
Advertisement
एसीटीटी पद के लिए नियुक्ति परीक्षा स्थगित
संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू लौह-अयस्क खदान तथा मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान में एसीटीटी पद पर नियुक्ति के लिए दिनांक 15 फरवरी को राउरकेला में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कोलकाता स्थित आरएमडी सेल मुख्यालय से इस आशय का पत्र शुक्रवार की रात जारी किया गया. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement