19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन: bरघुनाथ पांडेय की टीम ने की बैठक, ठोंकी ताल, कहा मजदूरों को दिलायेंगे हक

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे की बैठक गुरुवार को रघुनाथ पांडेय के आवास पर हुई. इसमें सेक्शन के आधार पर चुनाव क्षेत्र के फैसले का स्वागत किया गया. बैठक में रघुनाथ पांडेय व उनकी टीम के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने पर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि टीम अगर सत्ता में आयी […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे की बैठक गुरुवार को रघुनाथ पांडेय के आवास पर हुई. इसमें सेक्शन के आधार पर चुनाव क्षेत्र के फैसले का स्वागत किया गया. बैठक में रघुनाथ पांडेय व उनकी टीम के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने पर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि टीम अगर सत्ता में आयी तो मजदूरों की नौकरी की सुरक्षा पर बल देगी. ट्यूब और कैंटीन जैसे स्थायी प्रकार के जॉब आउटसोर्स न हों इस ओर ध्यान दिया जायेगा. एनएस कर्मियों की ग्रेड से जो शिकायत है उसे दूर किया जायेगा.
वक्ताओं ने डीए बढ़ोतरी, प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त करने, निबंधित और कर्मचारी पुत्रों की बहाली शुरू कराने, डिस्चार्ज और सस्पेंड कर्मियों को पुन: नौकरी दिलाने का प्रयास करने की बात कही. इसके अलावा कदमा, बिष्टुपुर, आदित्यपुर, बागबेड़ा, जुगसलाई में रहनेवाले कर्मियों की परेशानी को देखते हुए टीएमएच के बंद पड़े बिष्टुपुर ओपीडी गेट को खुलवाने का प्रयास किया जायेगा तथा बिष्टुपुर में सभी जगहों में होमियोपैथी डिस्पेंसरी खुलवाने का प्रयास किया जायेगा.

बैठक में भारी संख्या में कर्मचारी, कमेटी मेंबर और प्रत्याशियों ने भाग लिया. इस मीटिंग में मुख्य रुप से पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, अरविंद पांडेय, एसके झा (सिंटर), पूर्व सहायक सचिव एसपी सिंह, जगदीश राव, एसएस सग्गु, टीएन ठाकुर, केके सिंह, विमल, रोहित नंदन, दर्शन सिंह बावरा, अफरीदी, अनवर, सीएस झा, यूके तिवारी, मंगलेश्वर सिंह, एनपी एनके झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें