जन समस्याओं के समाधान के लिए तिलक पुस्तकालय, बिष्टुपुर में कंट्रोल रूम खोला जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ अजय ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही.
Advertisement
फिर शून्य से शुरू करेगी कांग्रेस : डॉ अजय
जमशेदपुर: जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेस हर माह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगायेगी. महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए पार्टी एनजीओ की मदद लेगी. जन समस्याओं के समाधान के लिए तिलक पुस्तकालय, बिष्टुपुर में कंट्रोल रूम खोला जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ […]
जमशेदपुर: जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेस हर माह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगायेगी. महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए पार्टी एनजीओ की मदद लेगी.
डॉ कुमार ने कहा कि हाल के चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. हमें विश्वास है कि पार्टी की धर्मनिरपेक्ष सोच और ईमानदारी से विकास के विजन को जनता पुन: सिर आंखों पर बैठायेगी. इसके लिए कार्यकर्ता व नेताओं को जनता के बीच जाकर काम करना होगा.
झारखंड में यूपीए के बिखराव से जीती भाजपा
डॉ अजय ने कहा कि यूपीए के बिखराव के कारण भाजपा को झारखंड में जीत मिली. भाजपा श्रम कानून और भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से श्रमिक व जनता का शोषण कर रही है. देश की जनता के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का झूठा वादा और 10 लाख का सूट पहनने वाले को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जबकि देश की 99 फीसदी जनता ठगी हुई महसूस कर रही है. दिल्ली चुनाव का रिजल्ट इसी का परिणाम है.
संवाददाता सम्मेलन में डॉ अजय कुमार सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, आनंद बिहारी दुबे, आनंदमय पात्रो, प्रभात ठाकुर, अमरजीत नाथ मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement