17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएसजी के विरोध में आये सिख जत्थेबंदियां

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी के प्रदर्शन का सीजीपीसी समेत शहर की सिख धार्मिक कमेटियों ने विरोध का फैसला लिया है. पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट का इस फिल्म पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद इसके प्रदर्शन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यह फिल्म शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा समेत […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी के प्रदर्शन का सीजीपीसी समेत शहर की सिख धार्मिक कमेटियों ने विरोध का फैसला लिया है. पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट का इस फिल्म पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद इसके प्रदर्शन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यह फिल्म शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में रिलीज हो रही है, हालांकि यह फिल्म जमशेदपुर के किसी भी सिनेमा घर में नहीं लग रही है. सीजीपीसी के चेयरमैन सह तख्त श्री हरि मंदिर पटना साहिब के झारखंड प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के सिनेमा घरों में इस फिल्म को नहीं चलने दिया जायेगा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर विरोध प्रकट करेगी. सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रमुख बीबी कमलजीत कौर ने कहा कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रशासन को समय रहते एक्शन लेना चाहिए. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रमुख सरदार सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि शहर में फिल्म का प्रसारण हुआ, तो फेडरेशन सिनेमा हॉल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें