30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 रेलकर्मी एक्सीलेंस बैज से सम्मानित (फोटो 12 के आनंद 5,6)

चक्रधरपुर डिवीजन में नया सिस्टम चालूकॉमर्शियल विभाग ने किया सम्मानितवरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे प्रशासन ने बेहतर काम करने वाले रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक्सीलेंस बैज देकर सम्मानित करने का फैसला किया है. इस कड़ी में चक्रधरपुर डिवीजन में 20 योग्य रेलकर्मियों को गुरुवार को चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय में एक्सीलेंस बैज देकर सम्मानित किया गया. […]

चक्रधरपुर डिवीजन में नया सिस्टम चालूकॉमर्शियल विभाग ने किया सम्मानितवरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे प्रशासन ने बेहतर काम करने वाले रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक्सीलेंस बैज देकर सम्मानित करने का फैसला किया है. इस कड़ी में चक्रधरपुर डिवीजन में 20 योग्य रेलकर्मियों को गुरुवार को चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय में एक्सीलेंस बैज देकर सम्मानित किया गया. डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देश पर यह बैज चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाल ने प्रदान किया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम के अलावा डीसीएम प्रशांत सिंघानिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. जो सम्मानित हुएडिप्टी कॉमर्शियल एसएस टाटा मलय मल्लिक, एसएम मोहम्मद, चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर चक्रधरपुर, शंकर कुमार झा चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर चक्रधरपुर, ज्यूड स्नेड हेड टीइ, एस रॉय कॉमर्शियल इंस्पेक्टर, चक्रधरपुर, वीके राजू चीफ टाइपिस्ट, चक्रधरपुर, अनुपम दत्ता हेड गुड्स क्लर्क, विक्रांत कुमार हेड गुड्स क्लर्स, बंडामुंडा, देवाशीष दास गुड्स क्लर्क, टाटानगर, कुनाल कुजूर हेड गुड्स क्लर्क, किरीबुरू, बसंत कुमार प्रधान चीफ पार्सल क्लर्क, चक्रधरपुर, सुधांशु कुमार चीफ बुकिंग क्लर्क, चाईबासा, एस सामंता रॉय रिजर्वेशन सुपरवाजर, राउरकेला, पी रवि इंक्वारी सह रिजर्वेशन क्लर्क, टाटानगर, एम नागेश्वर राव सीनियर टीइ झारसुगुड़ा,जे सरिता सीनियर बुकिंग क्लर्क चक्रधरपुर, इस्तिा नियोगी बुकिंग क्लर्क चक्रधरपुर, गौतम कुमार बुकिंग क्लर्क बीयूएफ, जगदीश महतो पार्सल हमाल चक्रधरपुर और भगत महतो पीउन, चक्रधरपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें