फोटो करीम सिटी नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं को खासमहल ले जाया गया. वहां उन्हें यूरेनियम से संबंधित कई बातों से अवगत कराया. बताया गया कि समाज में यूरेनियम को लेकर बहुत सी धारणाएं हैं. इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए भूगोल के अध्यक्ष डॉ आले अली, प्रोफेसर मोहम्मद रियाज, डॉ नगार आलम ने प्रदूषण विषय का चयन कर परमाणु खनिज निदेशालय का छात्रों को भ्रमण किया. यहां डॉ अजय कुमार, एमके शांडिल्य, पीके घोष, राय चौधरी, एचके शाबोत गौतम आदि वैज्ञानिकों ने झारखण्ड में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया. इस अवसर पर निदेशालय के निदेशक ने डॉ अजय कुमार द्वारा दो लेक्चर भी कराया, जिसमें पहला लेक्चर वैज्ञानिक अर्जुन पांडा और दूसरा एमके शांडिल्य ने झारखण्ड में पाये जाने वाले खनिज पर विशेष कर यूरेनियम से संबंधित जानकारी दी. छात्र-छात्राओं ने चार लैब का भ्रमण भी किया, जिसमें केमेस्ट्री, रेमोट सेंसिंग, भौतिक और जियोलॉजी आदि प्रमुख हैं. ऐसे आयोजन में प्रिंसिपल समेत भौगोलिक के मोहम्मद खालिद की मुख्य भूमिका थी.
Advertisement
करीम सिटी के छात्रों ने किया निदेशालय का दौरा
फोटो करीम सिटी नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं को खासमहल ले जाया गया. वहां उन्हें यूरेनियम से संबंधित कई बातों से अवगत कराया. बताया गया कि समाज में यूरेनियम को लेकर बहुत सी धारणाएं हैं. इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए भूगोल के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement