Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव: एडीसी चुनाव प्रभारी, साथ देंगे 5 अधिकारी
जमशेदपुर: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल द्वारा जारी टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक यूनियन का चुनाव 9 मार्च को होगा, जबकि 10 मार्च को मतगणना का काम पूरा किया जायेगा. उपायुक्त ने चुनाव के अलग-अलग कार्यो के लिए अधिकारियों का पदस्थापन करते हुए कमेटी बनायी है […]
जमशेदपुर: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल द्वारा जारी टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक यूनियन का चुनाव 9 मार्च को होगा, जबकि 10 मार्च को मतगणना का काम पूरा किया जायेगा.
उपायुक्त ने चुनाव के अलग-अलग कार्यो के लिए अधिकारियों का पदस्थापन करते हुए कमेटी बनायी है जिसमें पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए एडीसी सुनील कुमार को प्रभार दिया गया है.एडीसी को निर्वाची पदाधिकारी जबकि डीडीसी लालमोहन महतो को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
एडीसी सुनील कुमार का साथ पांच पदाधिकारी देंगे. एडीसी को ही निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी की मदद कार्यपालक दंडाधिकारी यष्मिता सिंह, अनीता केरकेट्टा, आर ललिता बाखला, जमशेदपुर के सीओ मनोज कुमार, पोटका के सीओ संजय पांडेय करेंगे. एडीसी के कार्यालय से ही सारा काम संपादित किया जायेगा. ये पदाधिकारी उन्हें सहयोग देंगे.
पहली बार आदर्श आचार संहिता लागू
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में पहली बार आचार संहिता लागू किया गया है. इसके तहत सारे कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों को अपने पद का दुरुपयोग नहीं करने की अपील की गयी है. ऐसा कोई काम करने की इजाजत नहीं होगी, जिससे चुनाव की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और शुचिता प्रभावित हो. टाटा स्टील द्वारा भी कोई भी ऐसा काम नहीं किया जायेगा, जिससे चुनाव पर असर पड़े. इस दौरान, जाति, धर्म, प्रांत और भाषा के आधार पर वोट मांगने पर रोक रहेगी. वोटर को धमकी या प्रलोभन नहीं दिया जायेगा. प्रचार सभा के पहले सबको अनुमति लेनी होगी. सरकारी पदाधिकारी किसी को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जांचोपरांत कारवाई करने के लिए प्रशासन स्वतंत्र होगा और उम्मीदवारी तक रद्द की जा सकती है.
सुरक्षा की कमान एसपी को तैनात होंगे दंडाधिकारी
जिले के एसएसपी को कहा गया है कि नामांकन, मतदान और मतगणना के कार्य में सुरक्षा की जिम्मेवारी निभायेंगे. इसके अलावा दंडाधिकारी को भी तैनात कर दिया गया. भत्ता कर्मचारियों को कितना मिलेगा, यह भी एसएसपी ही तय करेगा.
सरकारी कर्मचारी काम करेंगे, पर नहीं लेंगे पैसे : अधिसूचना में कहा गया है कि कमेटी मेंबर और ऑफिस बियरर की चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सरकारी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. स्थापना उपसमाहर्ता दिलीप कुमार तिवारी को प्रतिनियुक्ति करने के लिए अधिकृत किया गया है. कहा गया है कि जो भी कर्मचारी सरकारी छुट्टी के दिन काम करेंगे, उनको उसके बदले छुट्टी दी जायेगी. लेकिन किसी तरह का अलग से कोई भत्ता नहीं मिलेगा. वेतन मद में व्यय की गयी राशि सरकारी फंड में जमा करायी जायेगी.
चुनाव का परिसर व खर्च कंपनी व यूनियन की जिम्मेवारी
अधिसूचना के मुताबिक, टाटा वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील कंपनी को कहा गया है कि परिसर व खर्च उपलब्ध कराये. वीडियो कैमरा से लेकर तमाम स्टेशनरी आइटम को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement