असामाजिक तत्वों ने दो फरवरी को झोपड़ीनुमा प्रा विद्यालय को जला दिया थावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो वर्कर्स कॉलेेज के सामने स्थित मछुआपाड़ा प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय को गरमी की छुट्टी से पहले जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. यह आश्वासन डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. सोमवार को अभिभावक संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंप कर स्कूल के लिए जमीन दिलाने एवं स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग की. डीसी ने कहा कि स्कूल के लिये जमीन उपलब्ध करायी जायेगी, लेकिन जमीन कहां दी जायेगी, यह प्रशासन तय करेगा. मालूम हो कि वर्कर्स कॉलेज के सामने वन विभाग की जमीन पर चल रहे झोपड़ीनुमा प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय को गत दो फरवरी को असामाजिक तत्वों ने जला दिया था. इस विद्यालय में गरीब तबके के 45 बच्चे पढ़ते हैं.मानगो चौक से डीसी ऑफिस तक निकाला जुलूस : स्कूल के लिए जमीन व स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर अभिभावक संघ के बैनर तले बच्चों के अभिभावक मानगो चौक से जुलूस की शक्ल में निकले. डीसी ऑफिस के समक्ष बच्चे भी उसमें शामिल हो गये. वहां गेट पर धरना देने के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा गया.
Advertisement
मछुआपाड़ा विद्यालय को मिलेगी जमीन हैरी 11,13,14
असामाजिक तत्वों ने दो फरवरी को झोपड़ीनुमा प्रा विद्यालय को जला दिया थावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो वर्कर्स कॉलेेज के सामने स्थित मछुआपाड़ा प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय को गरमी की छुट्टी से पहले जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. यह आश्वासन डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. सोमवार को अभिभावक संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement