मारपीट का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. घायल दीपक ने बताया कि वह अपने मित्र अभिषेक पांडेय के साथ बाइक पर स्लैग रोड की ओर जा रहा था. उसी दौरान स्थानीय टोनी व विक्की ने बाइक पर लात पर कर दोनों को गिरा दिया.
उसी दौरान बस्ती के कई लोग पहुंचे और दोनों की पिटाई कर दी. कपड़े फाड़ दिये तथा दोनों के पास मौजूद मोबाइल फोन, सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. अभिषेक के सिर पर गंभीर चोट आयी है. मारपीट की सूचना मिलने मिलने पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रतन महतो मौके पर पहुंचे तथा जानकारी ली. रतन महतो ने बताया कि सीतारामडेरा पुलिस से शिकायत की गयी है. अगर 24 घंटे के भीतर मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजयुमो थाना का घेराव करेगा.