जमशेदपुर : सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए बर्मामाइंस बीओसी के नजदीक, जुगसलाई फाटक के पास और बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास छापामारी की गयी. तीनों स्थानों से सड़क किनारे शराब पीने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गोपाल मैदान के नजदीक शराब बेचने के आरोप में एक गुमटी वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. डॉ राकेश कुमार ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले स्थानों पर भी जांच की गयी. सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रहेगा. उधर, तय कीमत से ज्यादा मूल्य पर अंग्रेजी शराब बेचने की शिकायत मिलने के बाद सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार ने शहर के 28 शराब दुकानदारों से रिपोर्ट मांगी है.
28 लाइसेंसी दुकानदारों से किस परिस्थिति में तय कीमत से ज्यादा कीमत पर शराब बेची जा रही है, इसका जवाब मांगा गया है.