17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा -एलएप्पी एक्सप्रेस और टाटा -चाकुलिया पैसेंजर में बढ़ेंगी कोच की संख्याकिस ट्रेन में कितने कोच बढ़ेेंगे (डाक के लिए

सांसद ने दपू रेल जीएम से बात की, लिखित मांग कीटाटा एलएप्पी एक्सप्रेस मेंदस कोचटाटा चाकुलिया पैसेंजरतीन-चार कोच वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर से खुलने वाली एलपुज्जा एलएप्पी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18189) में दस अतिरिक्त कोच तथा टाटा- चाकुलिया पैसेंजर में तीन-चार कोच बढ़ाये जायेंगे. इसके लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने दपू रेलवे जीएम […]

सांसद ने दपू रेल जीएम से बात की, लिखित मांग कीटाटा एलएप्पी एक्सप्रेस मेंदस कोचटाटा चाकुलिया पैसेंजरतीन-चार कोच वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर से खुलने वाली एलपुज्जा एलएप्पी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18189) में दस अतिरिक्त कोच तथा टाटा- चाकुलिया पैसेंजर में तीन-चार कोच बढ़ाये जायेंगे. इसके लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने दपू रेलवे जीएम राधेश्याम से बात की और लिखित मांग की है.टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस : वर्तमान में टाटानगर -एलएप्पी ट्रेन में 10 कोच ही टाटानगर से जाती है, शेष धनबाद एलएप्पी एक्सप्रेस राउरकेला में मिलकर फूल ट्रेन बनकर एलएप्पी की ओर रवाना होती है. टाटानगर से इस ट्रेन में औसतन 150-200 वेटिंग लिस्ट रहती है. वर्तमान में इसमें स्थायी तौर पर एसी, स्लीपर व जनरल श्रेणी का कोच मिलकर पांच कोच और भीड़ अधिक होने पर अतिरिक्त जोड़कर एक या दो और कोच जोड़कर चलाया जा रहा है.टाटा चाकुलिया पैसेंजर: वर्तमान में आठ कोच वाली पैसेंजर ट्रेन में उदघाटन के बाद दिन से यात्रियों की खासी भीड़ रहती है, अच्छा रिसपांस मिलने के कारण ट्रेन में तीन-चार अतिरिक्त कोच जोड़कर चलाने की मांग की गयी है.वर्सन——टाटा नगर से बड़ी संख्या में इलाज के लिए लोग वेल्लोर, पढ़ने के लिए और दक्षिण भारत के लोग टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस से जाते हैं, भीड़ को देखते हुए पूरे रैक की ट्रेन टाटा से और टाटा चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन में तीन-चार कोच जल्द लगाया जायेगा. विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें