24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच के देवघर में पंडित रघुनाथ स्मारक संस्था का वार्षिक मिलन समारोह – फोटो डीएस 4 एवं 5

छापोल-छापोल पर झूमे आदिवासी समाज लोगलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पंडित रघुनाथ स्मारक संस्था की ओर से वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन रविवार को एनएच के देवघर गांव में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समाज के लोगों का एकजुट होकर उत्सव मनाना सामाजिक एवं सांस्कृतिक […]

छापोल-छापोल पर झूमे आदिवासी समाज लोगलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पंडित रघुनाथ स्मारक संस्था की ओर से वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन रविवार को एनएच के देवघर गांव में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समाज के लोगों का एकजुट होकर उत्सव मनाना सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता को दर्शाता है. यह बरकरार रहे. और हक के लिए तत्पर रहना चाहिए. इससे समाज का अस्तित्व बचा रहेगा. खिलाडि़यों को बड़ा मंच मिलेमुख्य अतिथि ने कहा कि आदिवासी समाज में खिलाडि़यों की कमी नहीं है. उन्हें बडे़ मंच पर मौका नहीं मिलता है. खेल के क्षेत्र में भी अच्छा कैरियर है. इस दौरान सरस्वती हांसदा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह में समाज के लोगों ने मांदर व नगाडे़ की थाप पर नृत्य किया और उत्सव का लुत्फ उठाया. संताली नृत्य पर झूमे लोगछापोल-छापोल नृत्य मंडली ने भी आधुनिक संताली नृत्य प्रस्तुत कर लोगों झूमाया. मौके पर झारखंड मुक्ति वाहिनी के संयोजक मदन मोहन, कपूर बागी, दिलीप कुमार, कुमार दिलीप, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू, रमेश मुर्मू, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, सुदन हेम्ब्रम, भागीरथ सोरेन, मंगल मुर्मू, लीली बास्के, श्याम चरण हांसदा, सनातन हांसदा, दिलीप सोरेन, दुश्साशन महतो व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन सोरेन, विकास सोरेन, कारू मुर्मू, बिरधान सोरेन, हराधन मुर्मू, वासुदेव सोरेन, सुनाराम सोरेन, बुधराम सोरेन, मुकरू सोरेन, रामकृष्ण सोरेन, मंगल सोरेन, रघुनाथ मुर्मू व अन्य ने सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें